29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : तबरेज की पत्नी को 25 लाख मुआवजा और नौकरी मिले

रांची : सरायकेला-खरसावा जिले के धातकीडीह में मॉब लिंचिंग के शिकार तबरेज अंसारी के गांव कदमडीह से लौटकर सीपीआइ (एम) के जांच दल ने कहा है कि प्रशासन और मॉब लिंचिंग के जिम्मेवार अभियुक्तों का यह कहना कि मृतक चोरी कर रहा था, पूरी तरह गलत है. यह इस अपराध पर पर्दा डालने की साजिश […]

रांची : सरायकेला-खरसावा जिले के धातकीडीह में मॉब लिंचिंग के शिकार तबरेज अंसारी के गांव कदमडीह से लौटकर सीपीआइ (एम) के जांच दल ने कहा है कि प्रशासन और मॉब लिंचिंग के जिम्मेवार अभियुक्तों का यह कहना कि मृतक चोरी कर रहा था, पूरी तरह गलत है.
यह इस अपराध पर पर्दा डालने की साजिश है. पार्टी ने मांग की है कि तबरेज की पत्नी को 25 लाख रुपये मुआवजा व सरकारी नौकरी दी जाये तथा दोषियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर उन्हें सजा दिलायी जाये. जांच दल में पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य प्रकाश विप्लव, सुफल महतो, एडवा नेत्री रंगोवती देवी, पार्टी के सरायकेला जिला सचिव सुचान महतो वा पू सिंहभूम के जिला सचिव जेपी सिंह शामिल थे.
इमरान प्रतापगढ़ी देंगे सहायता राशि : यूपी के मशहूर शायर व कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने मॉब लिंचिंग के शिकार तबरेज अंसारी की पत्नी को पांच लाख रुपये की सहायता देने अौर वक्फ बोर्ड की अोर से नौकरी दिलाने का वादा किया है. रांची के सामाजिक कार्यकर्ता नदीम ने जानकारी दी कि इमरान ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतउल्लाह से इस संबंध में बात की है. उन्होंने सभी संगठनों के प्रति मॉब लिंचिंग के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए आभार प्रकट किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें