14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची :बैंकों का पैसा लौटाने के लिये बकायेदारों को अंतिम मौका

रांची : बैंकों से पैसा लेकर वापस नहीं करनेवाले बकायेदारों को प्रशासन ने कई बार नोटिस भेजा. सर्टिफिकेट केस भी किया, लेकिन बकायेदारों पर इसका कोई असर नहीं हुआ. प्रशासन ने अब बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बनाया है. बड़े बकायेदारों की सूची तैयार की जा रही है. पहले चरण में एसबीआइ […]

रांची : बैंकों से पैसा लेकर वापस नहीं करनेवाले बकायेदारों को प्रशासन ने कई बार नोटिस भेजा. सर्टिफिकेट केस भी किया, लेकिन बकायेदारों पर इसका कोई असर नहीं हुआ. प्रशासन ने अब बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बनाया है. बड़े बकायेदारों की सूची तैयार की जा रही है. पहले चरण में एसबीआइ और बैंक ऑफ इंडिया के बकायेदारों की सूची तैयार की गयी है. प्रशासन ने अब अंतिम बार नोटिस जारी कर एक माह का समय देने का निर्णय लिया है.
इसके बाद भी बकायेदार पैसा जमा नहीं करते हैं, तो वारंट जारी कर कार्रवाई की जायेगी. इनमें से ज्यादातर पर तीन लाख से नौ लाख तक बकाया है. प्रशासन ने एसबीआइ अशोक नगर शाखा के बकायेदारों की सूची तैयार की है. इस सूची में 50 बकायेदारों के नाम शामिल हैं. वहीं, बैंक ऑफ इंडिया ने भी 51 बकायेदारों की सूची तैयार की है.
बकायेदारों की सूची
ओम प्रकाश कुमार 7,85114
अमित कुमार रवि 3,71414
नागेश्वर गंझू 4,81956
बचेश्वर महतो 3,99450
अमृत उरांव 4,68997
जय कुमार साहू 4,89111
रंजू साहू 7,28906
अनिल कुमार अग्रवाल 5,66789
हिना परवीन 4,62237
सतीश कुमार गंझू 3,83631
निमित कुमार अग्रवाल 7,71989
रणजीत कौर सोनिया 7,67660
परमानंद प्रसाद 7,16605
नारायण महतो 7,46854
स्तुति सीमेंट 3,50065
सूरज कुमार 5,26046

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें