Advertisement
रांची : स्कूली बच्चों को दो साल में एक बार मिलेगा बैग
रांची : राज्य के स्कूली बच्चों को अब दो वर्ष में एक बार बैग मिलेगा. सरकार ने स्कूलों में बच्चों को दिये जाने वाले स्कूल किट वितरण के प्रावधान में बदलाव किया है. स्कूल किट के तहत बच्चों को बैग, कॉपी, बॉक्स और जूता-मौजा देने का प्रावधान था. अब जूता-मौजा को स्कूल किट से अलग […]
रांची : राज्य के स्कूली बच्चों को अब दो वर्ष में एक बार बैग मिलेगा. सरकार ने स्कूलों में बच्चों को दिये जाने वाले स्कूल किट वितरण के प्रावधान में बदलाव किया है. स्कूल किट के तहत बच्चों को बैग, कॉपी, बॉक्स और जूता-मौजा देने का प्रावधान था. अब जूता-मौजा को स्कूल किट से अलग कर दिया गया है.
जूता-मौजा अब पोशाक के साथ दिया जायेगा, जबकि कॉपी, बॉक्स, पेंसिल समेत अन्य सामग्रियों के लिए राशि सीधे बच्चों के बैंक खाते में दी जायेगी. कक्षा एक और दो के बच्चों के बैग के लिए प्रति बच्चा 140 रुपये, तीन से पांच के लिए 150 रुपये व छह से आठ तक के लिए 160 रुपये निर्धारित हैं. टेंडर शिक्षा परियोजना के स्तर से किया जायेगा.
बैग में न्यूनतम उपस्थिति की शर्त नहीं
स्कूल बैग वितरण में कक्षा में बच्चों की उपस्थिति का न्यूनतम शर्त नहीं रहेगा. पूर्व में स्कूल किट के लिए बच्चों का कम से कम 50 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य था. नियमित विद्यालय आने वाले विद्यार्थियों को बैंग दिया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि किताब वितरण के लिए बच्चों की उपस्थिति को आधार नहीं बनाया जाता है. बच्चों को बैग अगस्त तक मिल जाने की संभावना है. शैक्षणिक सत्र 2019-20 व 2020-21 के लिए बच्चों को इस वर्ष बैग दिया जायेगा. राज्य सरकार बैग अपने फंड से देगी. बैग सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement