23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : राजद के राणा गुट ने बुलायी बैठक

रांची : प्रदेश राजद में विवाद लगातार गहरा रहा है़ अभय कुमार सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर नेताओं के एक गुट ने विरोध कर दिया है़ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा के नेतृत्व में पार्टी के कई पदाधिकारियों ने विद्रोह कर दिया है़ इसी कड़ी में राणा गुट ने 23 जून को […]

रांची : प्रदेश राजद में विवाद लगातार गहरा रहा है़ अभय कुमार सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर नेताओं के एक गुट ने विरोध कर दिया है़ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा के नेतृत्व में पार्टी के कई पदाधिकारियों ने विद्रोह कर दिया है़
इसी कड़ी में राणा गुट ने 23 जून को विधानसभा सभागार में बैठक बुलायी है़ इसमें पार्टी के पूर्व महासचिव व प्रवक्ता भी शामिल है़ं इस गुट के कैलाश यादव की ओर से कहा गया है कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष को अविलंब हटाये, नहीं तो अलग रास्ता चुनेंगे़
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व तेजस्वी यादव से आग्रह किया गया है कि अभय कुमार सिंह को हटा कर पार्टी को टूटने से बचाये़ं इधर प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह के खेमे में पार्टी के कई नेता चले गये है़ं इस गुट के अनिल सिंह आजाद ने राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि चूंकि बैठक पार्टी के द्वारा अधिकृत नहीं है, इसलिए इस तरह की बैठकों से दूर रहे़ं अन्यथा बैठक में भाग लेनेवालों के खिलाफ पार्टी कार्रवाई करेगी़
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के फैसले पर सवालिया निशान लगाने की इजाजत किसी को नहीं है़ पार्टी प्रवक्ता शैलेंद्र शर्मा ने कहा कि इस बैठक में शामिल होनेवालों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें