रांची : एचइसी के एफएफपी प्लांट में गुरुवार को दिन के 3.30 बजे दुर्घटना में साइट इंजीनियर अविनाश दवंगे (25 वर्ष) की मौत हो गयी. वह मूल रूप से पुणो के रहनेवाले थे. घटना के बाद वहां के कर्मी सकते में हैं. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. शुक्रवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा जायेगा. जानकारी के अनुसार प्लांट के फरनेस में आधुनिकीकरण का काम हो रहा है.
फरनेंस पूर्व में कोल गैस से चलता था. अब इसे एलपीजी में परिवर्तित किया जा रहा है. ओमेगा थरमो इंजीनियरिंग प्रालि कंपनी के इंजीनियर की देखरेख में यह काम चल रहा है. क्रेन पर फ्रेम चढ़ाने के दौरान लोहे का एक प्लेट साइट इंजीनियर अविनाश दवांगे के सिर पर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए एचइसी प्लांट अस्पताल ले जाया गया कि जहां आरंभिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को मिल चुकी थी.