रांची : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर टू, साइट फोर स्थित क्वार्टर नंबर बी-2313 निवासी विधानसभा के कर्मचारी चंद्रेश्वर यादव के घर पर बुधवार की देर रात कुछ लोगों ने पथराव किया. घटना को लेकर चंद्रेश्वर यादव ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. हमले का आरोप उन्होंने विक्रांत सिंह, चंदन शर्मा, रेणुका सिंह और 20 अज्ञात लोगों पर लगाया है.
चंद्रेश्वर यादव के अनुसार हमले के दौरान विक्रांत सिंह और चंदन शर्मा हाथ में रिवाल्वर लिये हुए थे.इधर, घटना को लेकर केस दर्ज किये जाने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, तब चंद्रेश्वर यादव गुरुवार को विधानसभा पहुंचे और मामले की जानकारी सहयोगियों को दी. इसके बाद विधानसभा के सभी कर्मचारियों ने करीब दो घंटे के लिए काम बंद कर दिया.
विस अध्यक्ष को दी जानकारी: बाद में मामले की जानकारी विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता को मिली. उसके बाद चंद्रेश्वर यादव ने घटना की जानकारी उन्हें दी. चंद्रेश्वर यादव ने उन्हें बताया कि उन्हें जो सरकारी आवास आवंटित है, उस पर पहले अवैध कब्जा था. जब वे आवास में शिफ्ट हुए, तो आवास खाली करने के लिए धमकी दी जाने लगी. इसकी सूचना वे गत दो जून को जगन्नाथपुर थाना में दे चुके हैं. इसके बावजूद आवास खाली करने को लेकर उन पर बुधवार की रात हमला किया गया.