रांची : रांची विवि में स्नातक पार्ट टू की लगभग सवा लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन इस बार रांची से बाहर के विवि में होगा. यह निर्णय गुरुवार को कुलपति डॉ एलएन भगत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया.
बैठक में समय पर रिजल्ट प्रकाशित करने के मामला भी चर्चा के लिए लाया गया. इसमें बताया गया कि पार्ट टू की परीक्षा तो समाप्त हो गयी है, लेकिन 16 जुलाई से अगस्त तक पार्ट वन की परीक्षा शुरू हो गयी है. जबकि विवि प्रशासन द्वारा पूर्व में ही स्नातक पार्ट टू की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए गोस्सनर कॉलेज को केंद्र बनाया गया था.
इधर, गोस्सनर कॉलेज में भी पार्ट वन का परीक्षा केंद्र है. इसे देखते हुए ही बोर्ड ने सर्वसम्मति से इस बार पार्ट टू की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन रांची से बाहर कराने का फैसला लिया. उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए विवि चुनने के लिए कुलपति को अधिकृत किया गया. मूल्यांकन में सावधानी बरतने की बात कही गयी.
मालूम हो कि पूर्व कुलपति प्रो एसएस कुशवाहा के समय में भी बाह्य विवि से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ था, जिसमें कई खामियां सामने आयीं थीं. इसे देखते हुए विवि प्रशासन ने बाहर के विवि में मूल्यांकन करवाना बंद कर दिया था.