रांची: राजधानी को जाम से निजात दिलाने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस गुरुवार से ह्वील लॉक और ब्रेथ एनालाइजर मशीन का प्रयोग करेगी. रांची राज्य का पहला जिला है, जहां ह्वील लॉक का प्रयोग होगा. यह जानकारी ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन सिंह ने पत्रकारों को दी. ट्रैफिक एसपी ने इस दौरान मशीन का डेमो भी दिखाया.
क्या है ह्वील लॉक
उन्होंने बताया कि ह्वील लॉक लगाने का उद्देश्य लोगों को नो पार्किग में वाहन को लगाने से रोकना है. दो पहिया,चार पहिया व अन्य वाहनों में भी ह्वील लॉक का प्रयोग किया जायेगा.
नो पार्किग में लगे वाहनों में ह्वील लॉक लगाकर अधिकारियों का मोबाइल नंबर का परचा चिपका दिया जायेगा. वाहन मालिक उस नंबर पर संपर्क कर जुर्माना देकर अपने वाहन को ले जा सकेंगे. दो पहिया वाहन से 110 रुपये और चार पहिया और अन्य बड़े वाहनों 540 रुपये जुर्माना वसूला जायेगा. ह्वील लॉक का प्रयोग आम तौर पर मेट्रो सिटी में होता है.