25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11वीं बोर्ड में फर्स्ट डिवीजन से 83,362 परीक्षार्थी पास, सिमडेगा का रिजल्ट सबसे बेहतर

पहली बार जैक ने ली परीक्षा, 82.61 फीसदी 12वीं में प्रमोट रांची : 11वीं बोर्ड की परीक्षा में 82.61 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने बुधवार को 11वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया. 11वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए 2,6043 परीक्षार्थियों ने आवेदन जमा किया था. 254302 परीक्षार्थी परीक्षा […]

पहली बार जैक ने ली परीक्षा, 82.61 फीसदी 12वीं में प्रमोट
रांची : 11वीं बोर्ड की परीक्षा में 82.61 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने बुधवार को 11वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया. 11वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए 2,6043 परीक्षार्थियों ने आवेदन जमा किया था. 254302 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा में शामिल कुल परीक्षार्थी में से 210082 परीक्षार्थी पास घोषित किये गये. कुल 82.61 फीसदी परीक्षार्थी 12वीं कक्षा के लिए प्रमोट हुए.
छात्राओं का रिजल्ट छात्रों से बेहतर रहा. परीक्षा में 81.53 प्रतिशत छात्र और 83.68 फीसदी छात्राएं सफल रही. परीक्षा में कुल 127021 छात्र व 127261 छात्राएं शामिल हुई थी. 11वीं तीनों संकाय (कला, विज्ञान, वाणिज्य) का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया है. परीक्षा में कुल 83362 परीक्षार्थी को 60 फीसदी से अधिक अंक मिले. परीक्षार्थी फर्स्ट डिवीजन से परीक्षा में सफल हुए. तीनों संकाय मिलाकर 44135 परीक्षार्थी पास नहीं हुए.
जैक के अध्यक्ष ने जारी किया रिजल्ट
परीक्षाफल झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने जारी किया. राज्य में पहली बार 11वीं की परीक्षा से लेकर रिजल्ट प्रकाशन तक का कार्य झारखंड एकेडमिक काउंसिल की देखरेख में हुआ. 11वीं की परीक्षा पहली बार ओएमआर शीट पर ली गयी थी. परीक्षा में सभी वस्तुनिष्ठ थे. एक विषय की परीक्षा 50 अंक की हुई थी.
इससे पहले तक 11वीं की परीक्षा के लिए केवल प्रश्न पत्र झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा दिया जाता था. परीक्षा आयोजन से लेकर रिजल्ट प्रकाशन तक का कार्य विद्यालय स्तर से होता था. उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन भी विद्यालय द्वारा ही किया जाता था. राज्य में इस वर्ष 11वीं की परीक्षा उन्हीं केंद्रों पर ली गयी थी, जहां इंटर की परीक्षा हुई थी. 11 वीं की परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में हुई थी. रिजल्ट प्रकाशन के मौके पर जैक के उपाध्यक्ष फूल सिंह, सचिव महीप कुमार सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
89 हजार परीक्षार्थी को 45 फीसदी से अधिक अंक
परीक्षा में कुल 83362 परीक्षार्थी को 60 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं. 11वीं की परीक्षा में कुल 31.95 फीसदी परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से परीक्षा में सफल हुए. 89357 परीक्षार्थी को 45 से लेकर 59 फीसदी तक अंक प्राप्त हुए हैं. द्वितीय श्रेणी से परीक्षा पास करने वाले परीक्षार्थियों का प्रतिशत 34.24 रहा. जबकि 37084 परीक्षार्थी को 33 से लेकर 44 फीसदी तक अंक प्राप्त हुए. तृतीय श्रेणी से पास करने वाले परीक्षार्थियों का प्रतिशत 14.21 फीसदी रहा. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट www.jacresult.com पर देख सकते हैं.
इंटरमीडिएट वोकेशनल परीक्षा में 93.18 फीसदी पास
जैक ने इंटरमीडिएट वोकेशनल परीक्षा का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया. परीक्षा में कुल 881 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें से 821 परीक्षार्थी पास हुए. परीक्षार्थियों का पास प्रतिशत 93.18 फीसदी रहा. इंटरमीडिएट वोकेशनल परीक्षा में सबसे बेहतर रिजल्ट रांची का रहा. रांची में कुल 97.75 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए. पश्चिमी सिंहभूम का रिजल्ट सबसे कम हुआ. जिला में 93.18 फीसदी परीक्षा में पास हुए.
सिमडेगा का रिजल्ट सबसे बेहतर
11वीं की परीक्षा में सिमडेगा का रिजल्ट राज्य में सबसे बेहतर रहा. सिमडेगा जिला के 90.97 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे. वहीं पाकुड़ का रिजल्ट सबसे खराब रहा. पाकुड़ में 67.18 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए.
जिला रिजल्ट प्रतिशत
सिमडेगा 90.97
पलामू 90.16
रांची 88.14
चतरा 87.22
लोहरदगा 86.13
कोडरमा 85.85
गिरिडीह 85.40
रामगढ़ 85.22
खूंटी 84.70
बोकारो 83.75
गुमला 83.47
हजारीबाग 83.08
प.सिंहभूम 81.68
पू.सिंहभूम 82.28
गाेड्डा 78.98
लातेहार 77.92
धनबाद 77.78
गढ़वा 77.66
सरायकेला 77.58
दुमका 76.04
देवघर 75.54
जामताड़ा 69.43
साहेबगंज 68.69
पाकुड़ 67.18

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें