11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यस्तरीय हज प्रशिक्षण आज से पहले दिन जमशेदपुर और गढ़वा में

26 जून को रांची के हज हाउस में लगेगा प्रशिक्षण शिविर रांची : राज्य हज समिति की अोर से मंगलवार 11 जून से राज्यस्तरीय हज प्रशिक्षण शिविर शुरू किया जा रहा है. पहले दिन जमशेदपुर और गढ़वा में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है, जिसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. रांची में […]

26 जून को रांची के हज हाउस में लगेगा प्रशिक्षण शिविर
रांची : राज्य हज समिति की अोर से मंगलवार 11 जून से राज्यस्तरीय हज प्रशिक्षण शिविर शुरू किया जा रहा है. पहले दिन जमशेदपुर और गढ़वा में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है, जिसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. रांची में 26 जून को हज हाउस में प्रशिक्षण का आयोजन दिन के 10 से शाम पांच बजे तक किया गया है.
जहां प्रोजेक्टर सहित अन्य माध्यमों से हज के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखना है अौर कौन-कौन सा अरकान अदा करना है, उसके बारे में जानकारी दी जायेगी. रांची में प्रशिक्षण शिविर में खूंटी और सिमडेगा के हज यात्री भी हिस्सा लेंगे. हज यात्रियों को मौलाना सलमान कासमी, मौलाना मंजूर कासमी, मौलाना असगर मिसबाही, काजी उजैर कासमी, मौलाना अबूबकर, मौलाना अख्तर, हाजी कैसर, शकील और शफीक प्रशिक्षण देंगे .
किस जिला में कब लगेगा शिविर
11 जून : जमशेदपुर,गढ़वा . 12 : लोहरदगा व गुमला के लिए लोहरदगा में , 13 : पाकुड़ , 14 : लातेहार, 15 : साहेबगंज व चतरा, 16 : देवघर, जामताड़ा व दुमका के लोगों का मधुपुर टाउन हॉल में , 17 व 20 : धनबाद , 18 : बोकारो के लोगों के लिए करगली अॉफिसर क्लब फुसरो, 19 : पलामू के लोगों का डालटेनगंज, 20 : बोकारो , चाईबासा व कोडरमा 22 : गिरिडीह , हजारीबाग व रामगढ़, 23 : जमशेदपुर व सरायकेला के लिए जमशेदपुर में और गोड्डा , गिरिडीह व रामगढ़ .
जल्द शुरू होगा टीकाकरण
हज यात्रियों के लिए जल्दी ही टीकाकरण अभियान शुरू किया जायेगा. जिसकी तिथि और स्थान की घोषणा जल्दी कर दी जायेगी. मालूम हो कि रांची से 21 जुलाई से हज यात्रा शुरू होनेवाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें