ऑपरेशन जय के तहत चला तमाड़ के जंगल में अभियान
रांची : ऑपरेशन जय के तहत तमाड़ थाना क्षेत्र के मानकीडीह जंगल में माओवादी जोनल कमांडर कुंदन पाहन के दस्ते के बबलू मुंडा व पारा टीचर मान सिंह मुंडा (अड़की के जोरगा गांव निवासी) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक देशी राइफल, दो गोली, दो बाइक, क्रांतिकारी किसान कमेटी की सदस्यता शुल्क रसीद, नक्सली साहित्य समेत अन्य सामान बरामद किये गये हैं.
एसएसपी प्रभात कुमार के अनुसार ग्रामीण एसपी एसके झा, सीआरपीएफ के कंपनी कमांडर दिलीप सिंह, एएसपी अभियान हर्षपाल सिंह सहित अन्य पदाधिकारी अभियान में शामिल थे.
कुंदन पाहन मीटिंग की तैयारी में था: एसएसपी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि मानकीडीह जंगल में जोनल कमांडर कुंदन पाहन मीटिंग कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश में जुटा है. उसी सूचना परक पुलिस व सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान चलाया. छापेमारी के क्रम में 15 जुलाई की रात्रि एक बजे जंगल में कुछ व्यक्ति भागते हुए नजर आये. घेराबंदी कर सभी को पकड़ने की कोशिश की गयी, लेकिन जंगल व पहाड़ होने के कारण अधिकतर लोग भाग निकले, जबकि बबलू मुंडा व मानसिंह मुंडा पकड़ा गया.