रांची : धुर्वा पुलिस ने बुधवार को सीसीआइ पोस्टऑफिस के पीछे स्थित एक आवास में छापेमारी कर 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 3.40 लाख रुपये बरामद किये गये हैं. पकड़े गये लोगों में सतीश चौरसिया, गुड्ड कुमार, गगन कुमार, वीरेंद्र कुमार साहू, उमेश पासवान, जयप्रकाश, विमल तिग्गा, राजेश सिंह, आबिद अंसारी, मकसूद अंसारी, कुद्दूस अंसारी, प्रदीप सिंह, अवधेश पांडेय, राजेश कुमार, सुधीर कुमार और राजेश शामिल हैं.
पुलिस ने उनके पास से मोबाइल और जुआ खेलने से संबंधित अन्य सामान भी बरामद किये हैं. इस मामले को लेकर धुर्वा थानेदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार धुर्वा थानेदार इंद्रमणि चौधरी को मंगलवार की देर रात सूचना मिली कि पोस्टऑफिस के पीछे सतीश चौरसिया के मकान में जुआरी जुटते हैं और लाखों का खेल होता है.
सूचना मिलते ही पुलिस ने घर में छापेमारी की. वहां कमरे में कई लोग जुआ खेलते पकड़े गये. जमीन पर सौ, पांच सौ और हजार रुपये के नोट पड़े थे. पुलिस ने सभी को घेर कर गिरफ्तार कर लिया. सभी की तलाशी ली गयी, जिसमें कुल 3.40 लाख रुपये बरामद किये गये.