रांची : मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि व मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के लाभुकों की डाटा इंट्री समय से करने का निर्देश दिया है. उन्होंने गुरुवार को सारे उपायुक्तों को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से यह निर्देश दिया है.
मुख्य सचिव ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि लाभुकों को समय से लाभ मिले. उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों को योजनाओं का लाभ देने के लिए उनसे स्व घोषणा प्रपत्र 15 जून तक हर हाल में प्राप्त कर लें. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि व मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के बीच के फर्क का उल्लेख करते हुए मुख्य सचिव ने उपायुक्तों को उसी अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया.
कार्यों से डीसी की क्षमता का होगा आकलन : मुख्य सचिव ने सभी उपायुक्तों से कहा कि उनके कार्यों व क्षमता का आकलन इस योजना से किया जायेगा.
यानी यह देखा जायेगा कि उपायुक्त ने अपने जिले के कितने पात्र किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ समय से दिलाने में सफलता प्राप्त की है. कार्यों व क्षमता के आकलन का यह बड़ा माध्यम होगा. बैठक में स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी, राजस्व व भूमि सुधार सचिव केके सोन व कृषि, पशुपालन सचिव पूजा सिंघल ने भी उपायुक्तों को अपने-अपने विभाग से जुड़ी योजनाओं, कार्यक्रमों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये.