रांची : एक करोड़ की लागत से खरीदी गयी तीन कोल्ड फॉगिंग मशीनों से शनिवार को मच्छरों को मारने की शुरुआत की गयी. मेयर आशा लकड़ा ने हरी झंडी दिखाकर मशीनों को रवाना किया. उन्होंने कहा कि ये मशीनें विदेश से मंगवायी गयी हैं. इन मशीनों से मच्छरों की बढ़ती आबादी पर लगाम लगाया जा […]
रांची : एक करोड़ की लागत से खरीदी गयी तीन कोल्ड फॉगिंग मशीनों से शनिवार को मच्छरों को मारने की शुरुआत की गयी. मेयर आशा लकड़ा ने हरी झंडी दिखाकर मशीनों को रवाना किया. उन्होंने कहा कि ये मशीनें विदेश से मंगवायी गयी हैं. इन मशीनों से मच्छरों की बढ़ती आबादी पर लगाम लगाया जा सकता है.
इससे शहरवासियों को कई फायदे होंगे. मेयर ने कहा कि इन मशीनों से प्रतिदिन तीन वार्डों में फॉगिंग की जायेगी. इसके लिए जल्द ही रोस्टर भी बनाया जायेगा. इसअवसर पर नगर आयुक्त मनोज कुमार, अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद, हेल्थ ऑफिसर डॉ किरण आदि उपस्थित थे.
पानी में केमिकल मिला कर किया जायेगा छिड़काव: पूर्व में नगर निगम द्वारा जिस थर्मल फॉगिंग मशीन से फॉगिंग की जाती थी, उसमें केमिकल का इस्तेमाल किया जाता था. इस कार्य में जहां डीजल की खपत भी काफी होती थी. वहीं, इससे निकलने वाला धुआं भी परेशानी का कारण था. लेकिन अब इस नयी मशीन में पूरी तरह से पानी में केमिकल मिला कर फॉगिंग होती है. इस कारण इससे धुआं नहीं निकलता है. इस मशीन की सबसे खास बात यह है कि इससे नालियों में भी केमिकल का छिड़काव किया जा सकेगा.