15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम कार्ड क्लोनिंग को लेकर सतर्क रहने की है जरूरत : संदीप

रांची : साइबर क्राइम और एटीएम कार्ड की क्लोनिंग को लेकर विशेष सतर्क रहने की जरूरत है. तकनीकी जानकारी रखनेवाले कुछ खास गैंग सुनसान जगहों पर स्थित एटीएम में क्लोनिंग डिवाइस लगा ग्राहकों की डिटेल चोरी कर रहे हैं. एयरपोर्ट स्थित सीआइएसएफ बीएमएपी यूनिट में सुरक्षाबलों को संबोधित करते हुए यह बातें पटना सर्किल के […]

रांची : साइबर क्राइम और एटीएम कार्ड की क्लोनिंग को लेकर विशेष सतर्क रहने की जरूरत है. तकनीकी जानकारी रखनेवाले कुछ खास गैंग सुनसान जगहों पर स्थित एटीएम में क्लोनिंग डिवाइस लगा ग्राहकों की डिटेल चोरी कर रहे हैं. एयरपोर्ट स्थित सीआइएसएफ बीएमएपी यूनिट में सुरक्षाबलों को संबोधित करते हुए यह बातें पटना सर्किल के एसबीआइ के चीफ जेनरल मैनेजर संदीप तिवारी ने कही.

उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को बेहतर सुरक्षा देना हमारी जिम्मेदारी है. ऐसे में सतर्क रहकर ही हम साइबर क्राइम की संभावना को काफी हद तक टाल सकते हैं. श्री तिवारी ने कई उदाहरण को सामने रखते हुए डेटा चोरी को लेकर सुरक्षाबलों को सतर्क किया.
कहा कि बैंक अपनी साइबर सेल को लगातार मजबूत कर रहा है. इसके बावजूद मशीन में स्किमर और चिप कैमरा डिवाइस लगा कर ग्राहकों के खातों व एटीएम कार्ड का ब्योरा एकत्र किया जा रहा है. साइबर अपराधी इसका उपयोग मध्य रात्रि में पौने बारह बजे और इसके बाद पैसे की चोरी में कर रहे हैं.
यूनिट की डिप्टी कमांडेंट एकता सिंह के नेतृत्व में सीआइएसएफ के जवानों ने एसबीआइ चीफ जीएम का स्वागत किया. डिप्टी कमांडेंट ने कहा कि आप अपनी ड्यूटी के दौरान सुरक्षा के बेहद कड़े मापदंड को फॉलो करते हैं, पर निजी जीवन में भी आप सेवाओं को प्राप्त करते हुए ऐसे ही नियमों का पालन करें.
इस दौरान एसबीआइ की ओर से बतौर सीएसआर फंड दो लाख रुपये का चेक यूनिट हेड को सौंपा गया. इस राशि का उपयोग बैरक में मौजूद किचेन सर्विसेज को अपग्रेड करने सहित जवानों के मनोरंजन के लिए साधन जुटाने पर खर्च किया जाएगा. इस दौरान एयरपोर्ट डायरेक्टर बिलफ्रेड केरकेट्टा, एसबीआइ की अोर से जीएम वन प्रदीप कुमार घोष, अमूल्य कुमार साहू, विजय सिंह नेगी, सीआइएसएफ के सब इंस्पेक्टर आरबी चौधरी सहित अधिकारी व सुरक्षाकर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें