शकील अख्तर
रांची : राज्य के नेताओं की पत्नियां खेती करके भी सालाना लाखों कमाती हैं. पिछले पांच साल में नेताओं की पत्नियों की आमदनी 462 तक बढ़ी जबकि नेताओं की 597 प्रतिशत. नेताओं की पत्नियां खेती व व्यापार करती हैं. जबकि कुछ को बैंक में जमा पैसों से सूद के तौर पर लाखों रुपये मिलते हैं. नामांकन के समय नेताओं द्वारा दाखिल किये गये शपथ पत्र वर्णित तथ्यों के आधार पर इस बात की जानकारी मिलती है.
केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत की पत्नी कृष्णा टोप्पो सरकारी कर्मचारी हैं. पिछले पांच साल में उनकी आमदनी में 90.92 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. लेकिन मंत्री जी की आमदनी में महज 46.9 प्रतिशत की ही वृद्धि हो सकी है. पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुबोधकांत सहाय की पत्नी रेखा सहाय मीडिया और थियेटर से जुड़े काम करती हैं. पांच साल में उनकी आमदनी 43.53 प्रतिशत बढ़ी है.
इसी अवधि में सुबोधकांत सहाय की आमदनी में 105.49 फीसदी का इजाफा हुआ है. संजय सेठ की पत्नी ट्यूशन पढ़ाती हैं. पांच साल में उनकी आमदनी में सिर्फ 41.69 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. जबकि इसी अवधि में संजय सेठ की आमदनी 597.29 प्रतिशत बढ़ी है. सांसद रामटहल चौधरी की आमदनी पिछले पांच साल के दौरान घटी है.
पांच साल पहलेे उनकी सालाना आमदनी 13.94 लाख रुपये थी, जो घट कर 12.09 लाख हो गयी. उनकी पत्नी सावित्री देवी डेयरी चलाती हैं. लेकिन शून्य आमदनी का रिटर्न दाखिल करती हैं. सुखदेव भगत की पत्नी अनुपमा भगत राजनीतिज्ञ सह किसान हैं. वह जिला परिषद में अध्यक्ष हैं. साथ ही खेती भी करती हैं. पिछले पांच साल में उनकी आमदनी 109.62 प्रतिशत बढ़ी है.
मनोज यादव की पत्नी खेती व व्यापार करती हैं. पांच साल पहले वह सालाना 7.96 लाख रुपये कमाती थीं. अब सालाना 16.57 लाख रुपये कमा रही हैं. पांच साल में उनकी आमदनी 111.96 प्रतिशत बढ़ी. लेकिन उनके पति अपनी आमदनी सिर्फ 83.75 प्रतिशत ही बढ़ा सके. सुभाष यादव की पत्नी ललिता देवी व्यापार करती हैं. उन्हें वेतन भी मिलता है.
पांच साल में उनकी आमदनी में 296.35 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. जबकि उनके पति की आमदनी उनसे कम यानी 209.84 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है. घूरन राम खेती करते हैं और पत्नी रुकमिनी देवी डेयरी चलाती हैं. घूरन राम खेती करके सालाना 2.85 लाख कमाते हैं. पत्नी की डेयरी मुनाफे में चलती है. वह 3.35 लाख की आमदनी का रिटर्न दाखिल करती हैं. सुनील सिंह की पत्नी प्रतिमा सिंह कोई व्यापार नहीं करती हैं.
उनकी आमदनी का स्रोत उनके नाम जमा धन पर मिलनेवाला ब्याज है. राजेंद्र साहू की पत्नी व्यापार करती हैं. उनके पास ट्रक, हाइवा, बोलेरा आदि हैं, जिसकी कीमत 1.46 करोड़ रुपये है. प्रदीप यादव की पत्नी व्यापार करती हैं. पिछले पांच साल के दौरान उनकी आमदनी में 33.28 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है.
पूर्व मंत्री दुलाल भुइंया की पत्नी अंजना भुइंया व्यापार करती हैं. इस बार राजनीति में किस्मत आजमा रही हैं. पिछले पांच साल के दौरान उनकी आमदनी में सिर्फ 7.23 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है. पति दुलाल भुइंया आय से अधिक मामले में सजायाफ्ता हैं. लेकिन पांच साल में उनकी आमदनी 526. 50 प्रतिशत बढ़ी है.