रांची: महादेव टंगरा में दो गुटों के धार्मिक स्थलों के पास जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. इस बीच सांसद मद से एक गुट के लोगों को धार्मिक स्थल के सौंदर्यीकरण के लिए राशि मिली. इसके बाद धार्मिक स्थल के निकट की जमीन की चाहरदीवारी का काम शुरू किया गया.
एक गुट के लोगों का कहना है कि खाली जमीन पर पर्व-त्योहार में मेला लगता है. ऐसी स्थिति में चाहरदीवारी का निर्माण हो जाने से जमीन पर एक गुट के लोगों का कब्जा हो जायेगा. वहीं दूसरे गुट के लोगों का कहना है कि जिस जमीन पर चहारदीवारी बन रही है, वह उनकी है. कुछ लोग बेवजह विवाद खड़ा कर रहे हैं. गांव का माहौल बिगाड़ने में लगे हैं.
आसपास के लोग भी पहुंचे
मारपीट की खबर मिलने पर आसपास के गांव के लोग भी वहां पहुंच गये. अधिकतर लोग लाठी-डंडे से लैस थे. वे अपने-अपने गुट के समर्थन में जा खड़े हुए. बाद में पुलिस ने सभी को भगाना शुरू किया. शाम करीब पांच बजे के बाद दूसरे गांव के लोग महादेव टंगरा से हटे. हालांकि लौटते वक्त दोनों गुटों के लोग साथ-साथ देखे गये.
बाहरी लोगों के हस्तक्षेप से विवाद बढ़ा
गांव के ही कुछ लोगों का कहना है कि महादेव टंगरा गांव में बाहरी लोगों का हस्तक्षेप बढ़ा है. राजनीतिक कारणों से कुछ लोग गांव का माहौल बिगाड़ने के लिए दोनों गुटों के लोगों को हवा दे रहे हैं. इसी का नतीजा है कि आज यहां इतना बड़ा विवाद हो गया.
फायरिंग का भी आरोप
एक गुट के लोगों ने प्रशासन के सामने दूसरे गुट पर फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है. हालांकि जिस गुट पर फायरिंग करने का आरोप लगा है, उसने गोली चलाने की घटना से इनकार किया है.