Advertisement
चान्हो : विशेष दल को वोट नहीं देने पर पत्नी को पीटा, केस दर्ज
चान्हो : चान्हो में लोकसभा चुनाव के दौरान एक विशेष दल को वोट नहीं देने पर खास समुदाय के एक व्यक्ति द्वारा पत्नी को पीटने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक महिला ने अपनी मर्जी से वोट दिया था, लेकिन यह बात उसके पति को पसंद नहीं आयी. वह चाहता था कि वो […]
चान्हो : चान्हो में लोकसभा चुनाव के दौरान एक विशेष दल को वोट नहीं देने पर खास समुदाय के एक व्यक्ति द्वारा पत्नी को पीटने का मामला सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक महिला ने अपनी मर्जी से वोट दिया था, लेकिन यह बात उसके पति को पसंद नहीं आयी. वह चाहता था कि वो जिस पार्टी को पसंद करता है उसकी पत्नी उसे ही वोट दे. लेकिन ऐसा नहीं हो सका
.
बस इसी बात से नाराज होकर उसने पत्नी की जम कर पिटाई कर दी. मामले को लेकर बलसोकरा गांव की महिला ने रविवार को चान्हो थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार उसने 29 अप्रैल को हुए लोकसभा चुनाव में अपनी मर्जी से एक पार्टी को वोट दिया था़
कुछ दिनों बाद आपसी चर्चा में उसने घर में लोगों को बताया कि उसने किस पार्टी को वोट दिया है. इतना सुनते ही घरवालों ने उलाहना देना शुरू कर दिया कि उसने फलां छाप पर वोट क्यों नहीं दिया. बात यहीं खत्म नहीं हुई. इस बात की जानकारी मिलने पर चार मई की शाम को उसके पति व एक अन्य युवक ने महिला की पिटाई कर दी. प्राथमिकी दर्ज होने पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement