30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सीसीटीवी की निगरानी में होगी मदरसा की परीक्षा

रांची : राज्य में मदरसा की परीक्षा अब सीसीटीवी की निगरानी में होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने इसकी तैयारी कर ली है. मदरसा परीक्षा का केंद्र उन्हीं विद्यालयों में बनाया जायेगा, जहां सीसीटीवी लगाया गया है. मदरसा के अलावा मध्यमा (संस्कृत) की परीक्षा भी सीसीटीवी की निगरानी में होगी. परीक्षा फॉर्म भी ऑनलाइन जमा […]

रांची : राज्य में मदरसा की परीक्षा अब सीसीटीवी की निगरानी में होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने इसकी तैयारी कर ली है. मदरसा परीक्षा का केंद्र उन्हीं विद्यालयों में बनाया जायेगा, जहां सीसीटीवी लगाया गया है. मदरसा के अलावा मध्यमा (संस्कृत) की परीक्षा भी सीसीटीवी की निगरानी में होगी. परीक्षा फॉर्म भी ऑनलाइन जमा लिया जा रहा है.
जैक द्वारा कहा गया है कि मदरसा के वर्ग फौकानिया से लेकर फाजिल तक की परीक्षा का फॉर्म जैक की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. भरे हुए आवेदन पत्र बिना विलंब शुल्क के सात मई तक व विलंब शुल्क के साथ 10 मई तक जैक कार्यालय में जमा होंगे. कक्षा वस्तानिया का परीक्षा फॉर्म पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ऑनलाइन जमा लिया जायेगा. परीक्षा फॉर्म निर्धारित तिथि के बाद जमा नहीं लिया जायेगा. आलिम व फाजिल की परीक्षा भी जैक द्वारा ली जायेगी. विश्वविद्यालय स्तर से आलिम-फाजिल की परीक्षा लेने की प्रक्रिया पूरी नहीं होने कारण फिलहाल जैक स्तर से ही दोनों परीक्षा ली जायेगी.
आकांक्षा 40 का रिजल्ट मई में : मेडिकल-इंजीनियरिंग की तैयारी को लेकर सरकार की ओर से चलाये जाने नि:शुल्क कोचिंग आकांक्षा 40 प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट मई में जारी किया जायेगा. आकांक्षा 40 का रिजल्ट मैट्रिक के रिजल्ट जारी होने के एक सप्ताह के अंदर जारी कर दिया जायेगा. मेडिकल व इंजीनियरिंग के लिए 40-40 विद्यार्थियों का नामांकन लिया जायेगा.
आदिवासी इंटर कॉलेज ललमटिया की मान्यता समाप्त
आदिवासी इंटर कॉलेज ललमटिया गोड्डा की मान्यता समाप्त कर दी गयी है. जैक ने कॉलेज की स्थायी प्रस्वीकृति समाप्त किये जाने से संबंधित पत्र जारी कर दिया है. पत्र में कहा गया है कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के पत्र के आलोक में कॉलेज की मान्यता समाप्त की गयी है. कॉलेज को शैक्षणिक सत्र 2019-21 के लिए नामांकन नहीं लेने को कहा गया है. इसके बाद भी अगर कॉलेज में नामांकन लिया जाता है, तो वैसे परीक्षार्थियों की परीक्षा लेने की जिम्मेदारी जैक की नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें