रांची : रांची लोकसभा सीट के अधिकतर उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार करने से पहले ही खर्च का हिसाब देना होगा. चार चरणों में खर्च का ब्योरा देना है. पहला खर्च का ब्योरा 25 अप्रैल को देना होगा.
Advertisement
चुनाव प्रचार से पहले प्रत्याशियों को देना होगा खर्च का हिसाब
रांची : रांची लोकसभा सीट के अधिकतर उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार करने से पहले ही खर्च का हिसाब देना होगा. चार चरणों में खर्च का ब्योरा देना है. पहला खर्च का ब्योरा 25 अप्रैल को देना होगा. इसके बाद 29 अप्रैल को दूसरे, तीन मई को तीसरे और 29 मई को चौथे चरण में खर्च […]
इसके बाद 29 अप्रैल को दूसरे, तीन मई को तीसरे और 29 मई को चौथे चरण में खर्च का ब्योरा सौंपना होगा. 29 मई को दिये जाने वाले ब्योरे में मतगणना के दिन तक के हुए खर्च का ब्योरा देना होगा. खर्च का ब्योरा देने के लिए समाहरणालय के ए ब्लॉक कमरा संख्या जी-वन में अनुवीक्षण कोषांग का गठन किया गया है.
यहां सुबह 10.30 बजे से प्रत्याशी खुद या उनके चुनाव एजेंट खर्च का ब्योरा जमा कर सकते हैं. खर्च का ब्योरा नहीं देनेवाले उम्मीदवारों पर नियम सम्मत कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उसे अगले चुनाव लड़ने के लिए आयोग अयोग्य भी करार दे सकता है.
खर्च का ब्योरा सौंपने के बाद कोषांग में उनकी जांच की जायेगी. जिला निर्वाचन शाखा की ओर से तय की गयी सामग्री की दर से ही खर्च का मिलान किया जायेगा. एक उम्मीदवार अधिकतम 70 लाख रुपये ही खर्च कर सकता है. वैध खर्च में सार्वजनिक बैठक, रैलियां, पोस्टर, बैनर, वाहन तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर खर्च शामिल हैं. शराब वितरण, पेड न्यूज पर खर्च अवैध खर्च माना जाता है.
इवीएम-वीवीपैट की सीलिंग का कार्य शुरू : लोहरदगा लोकसभा सीट पर चुनाव को लेकर मांडर विधानसभा क्षेत्र की इवीएम-वीवीपैट का सीलिंग का कार्य शुक्रवार से मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबाल स्टेडियम में शुरू कर दिया गया. अपर समाहर्ता सत्येंद्र कुमार की देखरेख में 90 टेबुल पर इवीएम व वीवीपैट मशीनों में कंडीडेट सेटिंग एवं सीलिंग प्रक्रिया शुरू की गयी.
पहले दिन काम धीमा रहा. अपर समाहर्ता ने बताया कि शनिवार तक सीलिंग का कार्य पूरा कर लिये जाने की संभावना है. ज्ञात हो कि लोहरदगा सीट पर 29 अप्रैल को चुनाव होना है. इसके लिए मांडर विधानसभा क्षेत्र के बूथ पर भेजे जाने वाले इवीएम-वीवीपैट को सबसे पहले सील किया जा रहा है. इसके बाद रांची लोकसभा के लिए इवीएम सीलिंग का कार्य होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement