पिपरवार : खलारी प्रखंड अंतर्गत बमने पंचायत के डुंडू निवासी पूर्व सीसीएलकर्मी बलकु करमाली (57) की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना रविवार अपराह्न् 3.15 बजे की बतायी जाती है. खलारी पुलिस को घटना की सूचना दे दी गयी है. जानकारी के अनुसार बलकु करमाली गांव अपने गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित पेटो दोहर में मवेशी चरा रहे थे.
इसी क्रम में वहां वज्रपात हो गया, जिसकी चपेट में आने से बलकु करमाली व एक बकरी की मौत हो गयी. घटना के बाद डुंडू गांव में मातम छा गया. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
अधेड़ का शव बरामद : मांडऱ थाना क्षेत्र के बांसजाड़ी गांव स्थित कुएं से रविवार को मांडर पुलिस ने एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया. पुलिस के अनुसार शव चार-पांच दिन से पानी में पड़ा होगा. अधेड़ ने भूरे रंग का पैंट व सफेद टी शर्ट पहन रखा था. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है. समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी.