18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची :अभी तो गर्मी ने तेवर भी नहीं दिखाये और सूखने लगे राजधानी के तालाब

रांची : गर्मी की दस्तक के साथ ही राजधानी रांची के कई हिस्सों का जलस्तर नीचे जाने की खबरें आने लगी हैं. शहर का जलस्तर बरकरार रखने के लिए रांची नगर निगम ने पिछले साल ही 10 तालाबों का सौंदर्यीकरण और गहरीकरण कराया था. लेकिन, चौंकानेवाली बात यह है कि ये तालाब भी अब सूखने […]

रांची : गर्मी की दस्तक के साथ ही राजधानी रांची के कई हिस्सों का जलस्तर नीचे जाने की खबरें आने लगी हैं. शहर का जलस्तर बरकरार रखने के लिए रांची नगर निगम ने पिछले साल ही 10 तालाबों का सौंदर्यीकरण और गहरीकरण कराया था. लेकिन, चौंकानेवाली बात यह है कि ये तालाब भी अब सूखने लगे हैं. गर्मी की शुरुआत में ही तालाबों के सूखने से कई प्रकार के सवाल खड़े हो गये हैं कि आखिर सौंदर्यीकरण के तहत नगर निगम ऐसा क्या कर दिया कि कभी न सूखने वाले तालाब भी अब सूखने लगे हैं.
धुमसा टोली तालाब
रांची नगर निगम ने 80 लाख रुपये से ज्यादा खर्च कर चुटिया स्थित नायक तालाब(धुमसा टोली तालाब) का सौंदर्यीकरण कराया था. मौजूदा हालत यह है कि अप्रैल के पहले सप्ताह में ही आधा से अधिक तालाब सूख चुका है. जो तालाब कभी पानी से लबालब रहता था, आज उसमें बच्चे क्रिकेट खेल रहे हैं. स्थानीय लोगों की मानें, तो सौंदर्यीकरण के नाम पर तालाब के चारों ओर चहारदीवारी खड़ी कर दी गयी है. इस वजह से तालाब में पानी जाने का कोई रास्ता ही नहीं बचा है. बारिश का पानी सड़कों पर जमा हो जाता है.
मधुकम तालाब
वर्ष 2018 में रांची नगर निगम ने डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर मधुकम तालाब का सौंदर्यीकरण और गहरीकरण कराया था. इसके साथ ही तालाब के चारों ओर चहारदीवारी भी खड़ी कर दी गयी. इस वजह से इस तालाब में पानी आने के सारे रास्ते बंद हो गये. हालत यह है कि पिछले वर्ष हुई झमाझम बारिश के बावजूद यह तालाब पानी से नहीं भरा था. इस वर्ष भी गर्मी के आने से पहले ही यह तालाब सूख चुका है.
नाले के पानी के बीच खड़े हैं स्वामी विवेकानंद
रांची नगर निगम द्वारा 14 करोड़ रुपये की लागत से बड़ा तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य करवाया जा रहा है. लेकिन यहां भी अपर बाजार से निकलने वाली नाली का पानी तालाब में बिना रोकटोक के घुस रहा है. सौंदर्यीकरण कार्य के तहत तालाब के चारों ओर पाथ वे भी बनाया जा रहा है. इसके लिए तालाब को आधा सूखा दिया गया है. नतीजा सेवा सदन के समीप तालाब का आधा भाग मैदान की तरह दिख रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें