Advertisement
रांची : बाल समागम में रांची में जुटेंगे राज्य के तीन हजार स्कूली बच्चे
राज्य स्तरीय बाल समागम सह कस्तूरबा संगम नौ व 10 को खेलगांव में राज्य परियोजना निदेशक ने सभी डीइओ व डीएसइ को भेजा दिशा-निर्देश रांची : राज्य स्तरीय बाल समागम सह कस्तूरबा संगम नौ व दस अप्रैल को खेलगांव में होगा. कार्यक्रम में राज्य भर के सरकारी विद्यालयों के लगभग 3000 बच्चे भाग लेंगे. राज्य […]
राज्य स्तरीय बाल समागम सह कस्तूरबा संगम नौ व 10 को खेलगांव में
राज्य परियोजना निदेशक ने सभी डीइओ व डीएसइ को भेजा दिशा-निर्देश
रांची : राज्य स्तरीय बाल समागम सह कस्तूरबा संगम नौ व दस अप्रैल को खेलगांव में होगा. कार्यक्रम में राज्य भर के सरकारी विद्यालयों के लगभग 3000 बच्चे भाग लेंगे. राज्य परियोजना कार्यालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. राज्य परियोजना निदेशक ने समागम को लेकर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिशा-निर्देश भेजा है. बाल समागम का आयोजन पहले विद्यालय स्तर, फिर प्रखंड व जिला स्तर पर हुआ था. जिला स्तर पर सफल प्रतिभागी राज्य स्तरीय बाल समागम में भाग लेंगे.
कस्तूरबा संगम में राज्य भर के कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं भाग लेंगी. राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी भाग लेंगे. इस संबंध में सभी जिलों को विस्तृत दिशा-निर्देशिका पूर्व में ही भेजा जा चुका है. सभी जिलों के डीइओ व डीएसइ को निर्देश दिया गया है वे नौ अप्रैल को कार्यक्रम स्थल पर प्रतिभागियों की 8.30 बजे तक उपस्थिति सुनिश्चित करायें. कार्यक्रम के आयोजन के लिए रांची के जिला शिक्षा पदाधिकारी को अधिकृत किया गया है.
दो दिनों के दौरान होंगी दर्जन भर से अधिक प्रतियोगिताएं
दो दिनों तक चलने वाले बाल समागम में दर्जन भर से अधिक प्रतियोगिता आयोजित की जायेंगी. प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों की संख्या के आधार पर ऑवर ऑल चैम्पियन जिला की घोषणा की जायेगी. बाल समागम की तरह ही कस्तूरबा संगम के लिए भी प्रतिभागियों की उपस्थित आयोजन स्थल पर सुनिश्चित करने को कहा गया है. बाल समागम व कस्तूरबा संगम के लिए अलग-अलग प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. प्रतिभागी के साथ सभी जिलों से जिला स्तर पर नियुक्ति शिक्षक भी आयेंगे.
तीन ग्रुप में होगी प्रतियोगिता
बाल समागम में कक्षा तीन से लेकर 12वीं तक के बच्चे भाग लेंगे. प्रतियोगिता को लेकर बच्चों को तीन ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप एक में कक्षा तीन से पांच तक के बच्चे भाग लेंगे. कक्षा तीन से पांच तक के बच्चों के लिए तीन कक्षा छह से आठ के लिए सात व कक्षा नौ से 12वीं तक के बच्चों के लिए आठ प्रतियोगिता आयोजित की जायेंगी. कस्तूरबा संगम में कक्षा छह से आठ के लिए सात व कक्षा नौ से 12वीं के लिए आठ प्रतियोगिता आयोजित होंगी.
पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
समागम की तैयारी को लेकर पदाधिकारियों ने बुधवार को खेलगांव स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. राज्य परियोजना के प्रशासी पदाधिकारी जयंत मिश्रा, रांची के जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत वर्मा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. दोनों पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement