रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित है. आतंक का जवाब मोदी सरकार ने आतंकियों के घर में घुस कर दिया. आज कांग्रेस और उनके साथी सबूत मांग रहे हैं. ये पाकिस्तान के हीरो बने रहे हैं. हमारी सेना ने बुलेट से आतंक का जवाब दिया.
अब आप बैलेट से कांग्रेस और उनके साथियों को जवाब दीजिए. श्री दास बुधवार को ओड़िशा के वीरमित्रपुर में पार्टी की ओर से आयोजित विजय संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपका एक वोट ओड़िशा व देश का तकदीर बदलेगा. केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार बनायें और देश के विकास में योगदान दें.
उन्होंने कहा कि नवीन पटनायक की सरकार ने ओड़िशा को अफसरों के भरोसे छोड़ दिया है. पिछले 19 साल में ओड़िशा आगे बढ़ने की बजाय तेजी से पिछड़ता चला गया है. आजादी के बाद गरीबों के लिए अगर किसी ने काम किया है, तो वह हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. नरेंद्र मोदी गरीबों का दर्द जानते हैं. इसलिए उन्होंने पिछले पांच साल में दिन-रात एक कर देश की गरीब जनता की समृद्धि के लिए काम किया. किसानों की समृद्धि के लिए किसान सम्मान निधि योजना लेकर आये, लेकिन ओड़िशा सरकार ने जमीन का रिकॉर्ड ही नहीं दिया. ऐसे आपके पास मौका है, 19 साल की मनमानी को खत्म करने का.