Advertisement
रांची : चुनाव में अनुराग गुप्ता व योगेंद्र साव के वोट करने पर संशय
रांची : विशेष शाखा एडीजी के पद से अनुराग गुप्ता को हटाये जाने और लोकसभा चुनाव तक उनके झारखंड में प्रवेश पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दिया है. वहीं पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता योगेंद्र साव पर पहले से ही कोर्ट के आदेश से झारखंड में प्रवेश पर रोक है. केवल केस संबंधी मामलों […]
रांची : विशेष शाखा एडीजी के पद से अनुराग गुप्ता को हटाये जाने और लोकसभा चुनाव तक उनके झारखंड में प्रवेश पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दिया है. वहीं पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता योगेंद्र साव पर पहले से ही कोर्ट के आदेश से झारखंड में प्रवेश पर रोक है. केवल केस संबंधी मामलों में ही वे भोपाल एसपी के आदेश से झारखंड आ सकते हैं.
ऐसे में एडीजी और पूर्व मंत्री लोकसभा चुनाव के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग कैसे करेंगे, इस पर संशय बना हुआ है. इस मामले में राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन आयुक्त विनय चौबे ने कहा कि अगर वे लोग वोट करने की इच्छा जाहिर करते हैं, तो इस मामले में प्रावधान के तहत आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement