21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्सआइएसएस में छात्र छात्राओं को दी गयी विदाई

रांची : एक्सआइएसएस में शनिवार की शाम ‘कभी अलविदा न कहना..’ और ‘यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है..’ जैसी गीतों ने समां बांध दिया. जूनियर स्टूडेंट्स ने सत्र 2017- 2019 के ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, मार्केटिंग मैनेजमेंट, फाइनांस मैनेजमेंट व रूरल मैनेजमेंट के सीनियर्स को विदाई दी़ इस अवसर पर सीनियर स्टूडेंट्स फॉर्मल ड्रेस […]

रांची : एक्सआइएसएस में शनिवार की शाम ‘कभी अलविदा न कहना..’ और ‘यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है..’ जैसी गीतों ने समां बांध दिया. जूनियर स्टूडेंट्स ने सत्र 2017- 2019 के ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, मार्केटिंग मैनेजमेंट, फाइनांस मैनेजमेंट व रूरल मैनेजमेंट के सीनियर्स को विदाई दी़

इस अवसर पर सीनियर स्टूडेंट्स फॉर्मल ड्रेस व साड़ी और जूनियर्स वेस्टर्न व कैजुअल ड्रेस में नजर आये़ माहौल को खुशनुमा बनाते हुए हुए शिक्षकों ने भी स्काॅटलैंड का एक गीत प्रस्तुत किया़ इससे पूर्व कॉलेज के डायरेक्टर फादर एलेक्स एक्का ने सभी स्टूडेंट्स को उनके खुशहाल भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी़
उन्होंने कहा कि जहां भी जायें, वहां संस्थान में सीखे मूल्य न भूले़ं अपना दायित्व उत्कृष्टता से निभाए़ं कमजोर तबके के लोगों व पर्यावरण की भी सुधि ले़ं मनोरंजक कार्यक्रमों की शृंखला में कॉलेज के डांस ग्रुप ‘पल्स’ ने बॉलीवुड की गीतों पर डांस परफॉर्म किया, वहीं कॉलेज ‘मैक्सिस’ बैंड ने भी लोकप्रिय गीतों की शृंखला पेश की़
हर डिपार्टमेंट के सीआर (क्लास रिप्रेजेंटेटिव) व एसीआर ने संस्थान में अनुभव शेयर किये़ सभी आउटगोइंग स्टूडेंट्स को स्मृति चिह्न भी दिये गये़ कार्यक्रम में असिस्टेंट डायरेक्टर फादर प्रदीप केरकेट्टा, एचओडी डॉ रमाकांत अग्रवाल, डॉ महुआ बनर्जी, डॉ अरुप मुखर्जी, डॉ पिनाकी घोष, प्रो सजीत लकड़ा व अन्य मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें