17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : माले के घोषणा पत्र में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए नयी नीति का वादा

रांची : माले ने राष्ट्रीय स्तर पर घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इसमें भ्रष्ट कॉरपोरेट राज के खात्मा की बात कही गयी है. आर्थिक नीतियों में जन पक्षधर बदलाव को मुद्दा बनाया गया है. भ्रष्टाचार रोकने के लिए नयी नीति बनाये जाने की बात कही गयी है. लोगों को मौलिक अधिकारों और हकों को […]

रांची : माले ने राष्ट्रीय स्तर पर घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इसमें भ्रष्ट कॉरपोरेट राज के खात्मा की बात कही गयी है. आर्थिक नीतियों में जन पक्षधर बदलाव को मुद्दा बनाया गया है. भ्रष्टाचार रोकने के लिए नयी नीति बनाये जाने की बात कही गयी है. लोगों को मौलिक अधिकारों और हकों को मजबूत करने के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया गया है.
कहा गया है कि माले सबके लिए आवास की गारंटी करना चाहती है. हर हाथ को काम देने का वादा घोषणा पत्र में किया गया है. सभी कामगारों के सम्मान और अधिकार की गारंटी का भरोसा दिलाया गया है. सार्वभौम स्वास्थ्य अधिकार की गारंटी का दावा भी माले ने किया है. माले ने कहा कि पार्टी शिक्षा व्यवस्था में सुधार भी चाहती है. किसानों की सुरक्षा और आत्म निर्भरता की गारंटी होगी.
महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों, आजादी और बराबरी सुनिश्चित किया जायेगा. दलित अधिकारों के आवाज को बुलंद किया जायेगा. आदिवासियों को अधिकारों की गारंटी दी जायेगी. कमजोर समुदायों और अल्पसंख्यकों के लिए सामाजिक न्याय की बात भी घोषणा पत्र में की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें