रांची : 1986 बैच के आइएएस अधिकारी डॉ डीके तिवारी राज्य के नये मुख्य सचिव होंगे. डॉ तिवारी को मुख्य सचिव बनाने से संबंधित प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सहमति प्रदान कर दी है. प्रस्ताव चुनाव आयोग के पास भेजा जारहा है.
आयोग की सहमति मिलने के बाद इससे संबंधित आदेश जारी किया जायेगा. डॉ तिवारी राज्य के 22वें मुख्य सचिव होंगे. फिलहाल, वह राज्य के विकास आयुक्त के रूप में पदस्थापित हैं. वह शिक्षा, जल संसाधन, भवन निर्माण समेत कई विभागों के प्रमुख पदों के अलावा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में भी काम कर चुके हैं.
डॉ तिवारी 31 मार्च 2020 को रिटायर होंगे. वर्तमान मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी का कार्यकाल 31 सितंबर 2018 को समाप्त हो गया था. उसके बाद उन्हें दो बार तीन-तीन माह का अवधि विस्तार दिया गया. 31 मार्च को उनका अवधि विस्तार समाप्त हो रहा है. उसके बाद राज्य सरकार ने श्री त्रिपाठी जेपीएससी का अध्यक्ष बनाने का फैसला किया है.