15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची :विवि के एकेडमिक कैलेंडर में लायें एकरूपता

शिक्षा मंत्री ने की विवि के कुलपतियों के साथ बैठक विवि समय पर लें परीक्षा व समय पर जारी करें रिजल्ट रांची : शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को एक समान एकेडमिक कैलेंडर बनाने को कहा है, ताकि कक्षा संचालन से लेकर परीक्षा व रिजल्ट के समय में एकरूपता हो. […]

शिक्षा मंत्री ने की विवि के कुलपतियों के साथ बैठक
विवि समय पर लें परीक्षा व समय पर जारी करें रिजल्ट
रांची : शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को एक समान एकेडमिक कैलेंडर बनाने को कहा है, ताकि कक्षा संचालन से लेकर परीक्षा व रिजल्ट के समय में एकरूपता हो. राज्य के सभी विश्वविद्यालय का सत्र एक साथ चले. शिक्षा मंत्री ने उक्त बातें बुधवार को विश्वविद्यालय के कुलपतियों के साथ हुई बैठक में कहीं.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में सभी विश्वविद्यालयों के परीक्षा व रिजल्ट प्रकाशन के समय में भिन्नता होने के कारण विद्यार्थियों को नामांकन में परेशानी होती है.
विश्वविद्यालयों के एकेडमिक कैलेंडर में एकरूपता होने से विद्यार्थियों को नामांकन में सुविधा होगी. इसके लिए सभी विश्वविद्यालयों को आपस में समन्वय बनाने को कहा गया है. बैठक में मॉडल कॉलेज व महिला कॉलेज के भवन निर्माण के कार्य की भी समीक्षा की गयी.
जिन कॉलेजों में पहले नामांकन प्रक्रिया शुरू की गयी थी, उसमें नामांकन की स्थिति की जानकारी ली. विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में द्वितीय पाली में शुरू की गयी पढ़ाई व नामांकन की स्थिति की भी समीक्षा की गयी. सभी विश्वविद्यालयों को समय पर परीक्षा लेने व रिजल्ट प्रकाशन को सुनिश्चित करने को कहा गया. शिक्षा मंत्री ने दीक्षांत समारोह पारंपरिक परिधान में शुरू करने की सराहना की. विश्वविद्यालय व कॉलेजों में कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त हुए शिक्षक व शिक्षकों की कमी की स्थिति की भी समीक्षा की गयी.
बैठक में रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश पांडेय, विनोबा भावे विवि के कुलपति डॉ रमेश शरण, विनोद बिहारी महतो विवि के कुलपति डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव, कोल्हान विवि की कुलपति डॉ शुक्ला माेहंती, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग के सचिव राजेश शर्मा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें