रनिया : मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती गुरुवार को अफसरों के साथ रनिया पहुंचे और वहां तोकेन स्थित विद्यालय का दौरा किया. इस विद्यालय में सीआरपीएफ का कैंप है. कैंप में सीएस, गृह सचिव और डीजीपी ने स्कूल के शिक्षकों और छात्रों से बातचीत की. बातचीत में शिक्षकों और छात्रों ने अफसरों से कहा कि उन्हें सीआरपीएफ के रहने से कोई परेशानी नहीं है.
स्कूल में वे निर्भिक होकर पठन-पाठन का कार्य कर रहे हैं. तोकेन कैंप के बाद मुख्य सचिव व डीजीपी ग्रामीण किसान मजदूर समिति द्वारा संचालित विद्या विहार पब्लिक स्कूल, गरई पहुंचे. मुख्य सचिव ने यहां भी अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया. यहां से सभी अधिकारी रनिया प्रखंड मुख्यालय गये और बीडीओ सहित प्रखंड कर्मियों से मिले. रनिया में चल रहे विकास कार्यो की जानकारी ली. इधर, अचानक मुख्य सचिव के रनिया में आने से प्रखंड के कर्मी सहित अधिकारी भौंचक थे. प्रखंड मुख्यालय के बाद मुख्य सचिव सीआरपीएफ कैंप पहुंचे और अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में वार्ता की.