14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : विवि स्तर से शुरू नहीं हुई आलिम-फाजिल की परीक्षा

रांची : वर्ष 2017 में निर्णय लिया गया था कि जैक ( झारखंड एकेडमिक काउंसिल) मदरसा के आलिम (बीए)-फाजिल (एमए) की परीक्षा नहीं लेगा, लेकिन दो साल बाद भी आलिम-फाजिल की विश्वविद्यालय स्तर से परीक्षा लेने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी. इस कारण सरकार के कहने पर जैक अब भी आलिम-फाजिल की परीक्षा ले […]

रांची : वर्ष 2017 में निर्णय लिया गया था कि जैक ( झारखंड एकेडमिक काउंसिल) मदरसा के आलिम (बीए)-फाजिल (एमए) की परीक्षा नहीं लेगा, लेकिन दो साल बाद भी आलिम-फाजिल की विश्वविद्यालय स्तर से परीक्षा लेने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी. इस कारण सरकार के कहने पर जैक अब भी आलिम-फाजिल की परीक्षा ले रहा है. जैक इंटर तक की परीक्षा लेने के लिए अधिकृत है. ऐसे में स्नातक व स्नातकोत्तर की डिग्री जैक द्वारा नहीं दी जा सकती है.
आलिम व फाजिल की डिग्री विवि स्तर से ही दी जा सकती है. इस कारण आलिम-फाजिल की डिग्री को मान्यता नहीं मिल रही है. इससे विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही है. यह मामला विधानसभा में भी उठ था.
विधायकों ने इसमें सुधार की मांग करते हुए कहा था कि आलिम-फाजिल की पढ़ाई विश्वविद्यालय स्तर की है. इसकी परीक्षा जैक द्वारा लिये जाने से इसे दूसरे राज्यों में मान्यता नहीं दी जाती है. इस कारण विद्यार्थी न तो दूसरे राज्यों में नामांकन ले पाते हैं और न ही स्नातक व पीजी स्तर की नौकरी के लिए आवेदन जमा कर पाते हैं. इसके बाद यह निर्णय लिया गया था कि आलिम-फाजिल की परीक्षा जैक नहीं लेगा. परीक्षा विवि स्तर से कराने का निर्णय लिया गया था. निर्णय के तीन साल बाद भी इसकी प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी.
मदरसा को शर्त में छूट देने की मांग
विवि से संबद्धता के लिए मदरसाें को निर्धारित शर्त में छूट देने की मांग की जा रही है. मदरसा को संबद्धता की शर्त में छूट देने के लिए संबद्धता के लिए बनायी गयी नियमावली में बदलाव करना होगा. नियमावली में बिना बदलाव किये मदरसा को संबद्धता की शर्त में छूट नहीं दी जा सकती.
एक भी मदरसा ने रांची विवि से नहीं ली संबद्धता
आलिम-फाजिल का पाठ्यक्रम तैयार करने की जिम्मेदारी रांची विवि को दी गयी थी.सरकार के निर्णय के अनुरूप विवि ने पठन-पाठन के लिए पाठ्यक्रम भी तैयार किया है.
पाठ्यक्रम को स्वीकृति भी मिल गयी है, पर पढ़ाई के लिए एक भी मदरसा ने रांची विवि से संबद्धता नहीं ली है. मदरसा ने संबद्धता के लिए आवेदन भी जमा नहीं किया है. विवि का कहना है कि आलिम-फाजिल की परीक्षा तभी ले सकता है, जब मदरसा विवि से संबद्ध हो. संबद्धता के लिए मदरसा के पास कम से कम पांच एकड़ जमीन होनी चाहिए. इसके अलावा अन्य संसाधन भी कॉलेज के अनुरूप होने चाहिए. राज्य के अधिकतर मदरसा के पास मापदंड के अनुरूप संसाधन नहीं है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें