रांची: रामगढ़ पुलिस ने सीसीएल सहित विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम ठगी के एक मामले में एक अशोक सिंह उर्फ अशोक शर्मा के बदले दूसरे अशोक सिंह को ही पकड़ लिया और दो दिनों तक हाजत में बंद कर दिया. अशोक सिंह टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के आदर्श नगर के रहनेवाले हैं और पेशे से ठेकेदार हैं.
पुलिस को अपनी गलती का अहसास तब हुआ, जब ठगी के आरोप में टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के चतरा बस्ती निवासी दूसरे अशोक सिंह को 28 जून को पकड़ा गया. इस गलती के बाद पुलिस ने 27 जून को पकड़े गये अशोक सिंह को थाने से छोड़ा. अपनी व्यथा सुनाते हुए निदरेष अशोक सिंह ने बुधवार को कहा कि किसी दूसरे अशोक सिंह पर नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों से ठगी करने का आरोप है. इस मामले में रामगढ़ थाने में मामला दर्ज है.
कुछ युवकों से प्रतिभा नामक महिला ने रुपये लिये थे. उस महिला के पति का नाम भी अशोक सिंह है. महिला ने रुपये अपने पति के अकाउंट में जमा करायी थी. उन्होंने बताया कि गत 26 जून को उनके मोबाइल पर रामगढ़ पुलिस ने फोन किया और रामगढ़ थाना बुलाया. जब वह 27 जून को रामगढ़ थाना पहुंचे, तब पुलिस ने उन्हें ठगी का आरोपी बता कर हाजत में बंद कर दिया. पूछताछ में अशोक सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी का नाम शालू है. उन्होंने पत्नी का वोटर आइडी कार्ड भी दिखाया, लेकिन पुलिस कुछ सुनने को तैयार नहीं थी. जब कई लोग उनके समर्थन में थाना पहुंचे और पुलिस से जांच का अनुरोध किया, तब पुलिस ने दूसरे अशोक सिंह को 28 जून को पकड़ा. उसके बाद उन्हें हाजत से निकाला गया.