रांची: सीबीआइ ने रांची के तत्कालीन सहायक निबंधक शहदेव मेहरा, संजीवनी बिल्डकॉन के मालिक जयंत दयाल नंदी सहित नौ लोगों के विरुद्ध आरोप पत्र दायर किया है. आरोपियों में पांच सरकारी और चार गैर सरकारी व्यक्ति शामिल हैं.
मेहरा पर घूस में कार लेने का आरोप है. सीबीआइ ने संजीवनी द्वारा की गयी गड़बड़ी के मामले (आरसी 7/2013) में विशेष न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आरोप पत्र दायर किया. मामले में आरोपित सरकारी कर्मचारियों की सूची में शहदेव मेहरा, नगड़ी के तत्कालीन सीओ कृष्ण कुमार, अंचल निरीक्षक राजीव रंजन, राजस्व कर्मचारी प्रदीप खलखो और श्याम सुंदरनाथ राय का नाम शामिल है.
वहीं गैर सरकारी व्यक्तियों में जयंत दयाल नंदी, अनामिका नंदी, निदेशक अरविंद सिंह और श्याम किशोर गुप्ता का नाम शामिल है. सीबीआइ ने विशेष न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आरोप पत्र दायर करने के साथ ही इस मामले को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश की अदालत में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है. इस मामले में अभियुक्तों को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत भी आरोपित किया जाने का तर्क पेश किया गया है.