रांची: डीआइजी प्रवीण कुमार ने रांची के ग्रामीण एसपी व बेड़ो अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को बैठक की. बैठक में बेड़ो, लापुंग व खूंटी से सटे इलाके में पीएलएफआइ व उसके समकक्ष जयनाथ साहू गिरोह व डेविड गिरोह के अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर विशेष चर्चा हुई.
इन गिरोहों के बीच रंगदारी को लेकर गैंगवार और हत्या जैसी घटनाओं को रोकने पर भी चर्चा की गयी. डीआइजी ने पुलिसिया कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा पुलिस कार्रवाई के दौरान आपराधिक गिरोह के साथ मुठभेड़ भी हो सकता है.
इसमें अपराधी मारे भी जा सकते हैं. उन्होंने आये दिन हो रही हत्याओं पर अंकुश लगाने की योजना भी तैयार की. बुधवार को इस मामले को लेकर खूंटी में समीक्षा बैठक बुलायी गयी है.डीआइजी ने कहा कि रांची के 20 से अधिक अपराधियों पर सीसीए लगाया जायेगा. जेल से निकलने वाले अपराधी पर नजर रखने का निर्देश उन्होंने दिया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 के बाद लोहरदगा के थानों का निरीक्षण किसी बड़े अधिकारी ने नहीं किया है.