Advertisement
झारखंड के प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं ने कहा, चुनावी मैदान में हर सीट पर जीत दर्ज कर दिखायेंगे दमखम
रांची : आगामी लोकसभा चुनाव में झारखंड के राजनीतिक दल अपना दमखम दिखायेंगे. प्रदेश में होनेवाले लोकसभा चुनाव में एनडीए व महागठबंधन आमने-सामने होगा. चुनाव को लेकर सभी दलों में उत्साह है. सभी दल खुल कर अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. प्रस्तुत है प्रमुख राजनीतिक दल के नेताओं से बातचीत के अंश. वंशवाद, […]
रांची : आगामी लोकसभा चुनाव में झारखंड के राजनीतिक दल अपना दमखम दिखायेंगे. प्रदेश में होनेवाले लोकसभा चुनाव में एनडीए व महागठबंधन आमने-सामने होगा. चुनाव को लेकर सभी दलों में उत्साह है. सभी दल खुल कर अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. प्रस्तुत है प्रमुख राजनीतिक दल के नेताओं से बातचीत के अंश.
वंशवाद, जातिवाद को नकार देगी जनता : रघुवर दास
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में चार चरणों में लोकसभा के चुनाव होंगे. जनता वंशवाद, जातिवाद व संप्रदायवाद को नकार कर नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट करेगी. मोदी सरकार ने देश के स्वाभिमान की रक्षा की है. सम्मान बढ़ाया है. सबका साथ-सबका विकास मूलमंत्र के साथ पांच साल में देशभर में समाज के हर वर्ग में खुशहाली आयी है. विकास की गति तेज करने के लिए मोदी
सरकार का फिर से सत्ता में आना जरूरी है. झारखंड से साफ हो जायेगी भाजपा : झामुमो
झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि हम चुनाव की घोषणा का इंतजार कर रहे थे. हमें खुशी है कि यह काम हो गया. राज्य की सभी 14 सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी. भाजपा का झारखंड से सूपड़ा साफ हो जायेगा. हमारा महागठबंधन राज्य हित व लोक हित की नीतियों व स्पष्ट विचारधारा के साथ चुनाव में उतरेगा. हम भाजपा सरकार की नाकामियों व गलत फैसले को जनता के बीच ले जायेंगे.
मोदी व भाजपा को परास्त करेगी जनता : कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंका जा चुका है. झारखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा को परास्त करने के लिए जनता 29 अप्रैल से वोट करना शुरू करेगी. राज्य की जनता वर्तमान सरकार के कार्यों से त्रस्त है. जनता महागठबंधन पर भरोसा जताते हुए सभी 14 सीटों पर जीत सुनिश्चित करायेगी. चुनाव को लेकर पार्टी ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है.
इस बार भाजपा का नहीं खुलेगा खाता : झाविमो
झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि जहां-जहां हम लोग चुनाव लड़ना चाह रहे हैं, वहां बूथ स्तर तक तैयारी हो गयी है. गठबंधन की घोषणा जल्द हो जाने से इसको और गति मिलेगी. वोटरों को तैयार कर लिया गया है. जहां-जहां गठबंधन के दूसरे दल लड़ेंगे, वहां हमलोग पूरी ताकत के साथ उनकाे सहयोग करेंगे. कार्यकर्ताओं में उत्साह है. सही तरीके से गठबंधन का स्वरूप आ गया, तो यहां भाजपा का खाता भी नहीं खुलेगा.
सेक्यूलर दल मिल कर भाजपा को हरायेंगे : राजद
राजद की प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि इस बार जनता भाजपा के भ्रम में आनेवाली नहीं है. विकास के खोखले वादे का हाल पांच वर्षों तक देखा है. सेक्यूलर दल मिल कर भाजपा को हरायेंगे. इस बार जनता भाजपा को हराने का काम करेगी. पिछले पांच वर्षों में झूठ व फरेब का खेल हुआ है. समाज के बड़े वर्ग को मोदी सरकार ने नजरअंदाज किया है. इनकी नीतियां गरीब विरोधी रही. झारखंड में लोग भाजपा के खिलाफ गोलबंद हैं.
परीक्षा की तैयारी पूरी, केवल पेपर लिखना है : आजसू
आजसू के प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि हमारी तैयारी पहले से है. हमने परीक्षा की तैयारी कर ली है. केवल पेपर लिखना है. एनडीए का परचम झारखंड में फिर लहरायेगा. विरोधी शिकस्त खायेंगे. हम पूरी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेंगे. कहीं कोई परेशानी नहीं है. विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा जायेगा. जनता किसी बहकावे में आनेवाली नहीं है. हमने कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कर गिरिडीह की सीट से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.
भारत को बचाने के लिए चलायेंगे अभियान : माले
माले पोलित ब्यूरो के सदस्य प्रभात कुमार ने कहा कि माले अागामी चुनाव में मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करने और संघ गिरोह को फांसीवादी हमले से भारत को बचाने के लिए अभियान चलायेगी. पार्टी कुछ चुनिंदा सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी. बाकी सीटों पर वाम व अन्य विपक्षी पार्टियों को समर्थन करेगी. इससे भाजपा और राजग के प्रत्याशियों की हार सुनिश्चित होगी.
जल्द करेंगे सीटों की घोषणा : भाकपा
भाकपा के कार्यालय प्रभारी अजय कुमार सिंह के अनुसार भाकपा झारखंड राज्य परिषद लोकसभा चुनाव की घोषणा का स्वागत करता है . झारखंड में 14 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में चुनाव हो रहे हैं. भाकपा लोकसभा चुनावों में अपना प्रत्याशी उतारेगी. जल्द ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement