Advertisement
रांची : चुनाव खर्च की मॉनिटरिंग के लिए करें पुख्ता व्यवस्था
रांची : अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनीष रंजन ने बैठक कर आदर्श चुनाव आचार संहिता के पालन, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, साइबर सिक्यूरिटी व चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों के चुनावी खर्च की मॉनिटरिंग की पुख्ता व्यवस्था करने का निर्देश दिया. श्री रंजन ने कहा कि आचार संहिता के नियमों का व्यापक प्रचार सुनिश्चित करें. […]
रांची : अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनीष रंजन ने बैठक कर आदर्श चुनाव आचार संहिता के पालन, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, साइबर सिक्यूरिटी व चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों के चुनावी खर्च की मॉनिटरिंग की पुख्ता व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
श्री रंजन ने कहा कि आचार संहिता के नियमों का व्यापक प्रचार सुनिश्चित करें. आचार संहिता लगने के बाद उसका कड़ाई से पालन होना चाहिए.
उन्होंने मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप के अंतर्गत चल रहे कार्यों में तेजी लाये जाने को कहा. कोषांग के अधिकारियों को जिलों में प्रतिनियुक्त नोडल अफसरों से मतदाता जागरूकता अभियान की प्रगति की जानकारी लेने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जरूरत के मुताबिक प्रचार सामग्री उपलब्ध करायी जानी चाहिए.
साइबर सिक्यूरिटी के मद्देनजर सुरक्षा उपायों और डेटा की सुरक्षा के लिए काम करने का निर्देश दिया. बैठक में संयुक्त सचिव अभय नंबर अंबष्ट, उप सचिव एमए खान, शशि भूषण उपाध्याय, सलाहकार दिलीप कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी राजेश रंजन वर्मा और अवर सचिव देवदास दत्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement