रांची : राजधानी रांची में RAN O THAN – RUN FOR HEALTH के चौथे एडिशन का आयोजन किया जा रहा है. 10 मार्च को आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम रांची के मोराबादी बिरसा मुंडा फुटाबॉल स्टेडियम में आयोजित होगा. उक्त जानकारी खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने शुक्रवार को झारखंड खेल प्राधिकरण के कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कही.
उन्होंने कहा कि RAN O THAN में इस बार भी 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 21 किलोमीटर की दौड़ आयोजित की जायेगी. 21 किलोमीटर के दौड़ में भारतीय महिला एवं पुरुष के लिए प्रथम पुरस्कार 2,00,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 1,00,000 रुपये और तृतीय पुरस्कार 50,000 रुपये रखा गया है. वहीं 21 किलोमीटर के गैर भारतीय महिला एवं पुरुषों के लिए प्रथम पुरस्कार 1,00,000 रुपये रखी गयी है.
10 किलोमीटर की श्रेणी में भारतीय महिला पुरुषों के लिए प्रथम पुरस्कार 75,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 50,000 रुपये और तृतीय पुरस्कार 25,000 रुपये है. इसी श्रेणी में 55 वर्ष से अधिक भारतीय महिला एवं पुरुषों के लिए प्रथम पुरस्कार 25,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 15,000 रुपये और तृतीय पुरस्कार 10,000 रुपये है.
10 किलोमीटर की श्रेणी में 14 वर्ष से नीचे की भारतीय बालक एवं बालिकाओं के लिए प्रथम पुरस्कार 10,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 5,000 रुपये और तृतीय पुरस्कार 2,000 रखी गयी है. खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने बताया कि इस बार का RAN O THAN की पुरस्कार राशि को पिछले बार से बढ़ाया गया है और अब झारखंड राज्य देश के चौथे सबसे अधिक पुरस्कार राशि देने वालों में से एक है.
उन्होंने कहा कि इस पूरे आयोजन की विस्तृत जानकारी 07070000007 एवं ranchimarathon.com वेबसाइट पर उपलब्ध है. उन्होंने रांची के युवाओं एवं रांचीवासियों से आग्रह किया कि वे इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा भाग लेकर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो और दूसरों को जागरूक करें.
RAN O THAN के लिए रजिस्ट्रेशन फी 400 रुपये है, वहीं प्रतिभागियों को टी शर्ट एवं टाइमिंग किट उपलब्ध करायी जायेगी. संवाददाता सम्मेलन में खेल सचिव राहुल शर्मा खेल निदेशक ए के सिंह सहित राउंड टेबल इंडिया पदाधिकारी उपस्थित थे.