आधी रात सीएस ने थानों का निरीक्षण किया
रांची. प्रभारी मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती रविवार की रात थानों की औचक निरीक्षण करने निकले. बिना सुरक्षाकर्मी के केवल मीडियाकर्मियों को साथ लेकर वह निकले. रात पौने एक बजे मुख्य सचिव अनगड़ा थाना पहुंचे. वहां दो पुलिसकर्मी सोये हुए मिले. एक पुलिसकर्मी नशे में था. मुख्य सचिव ने उन्हें हिला कर जगाया. हालांकि नशे के कारण वह अपना नाम बताने में असमर्थ था.
मुख्य सचिव ने पूछा, क्या पिया है. दारू या अंगरेजी. उसने कुछ उत्तर नहीं दिया. फिर मुख्य सचिव ने कहा, अंगरेजी नहीं मिला, तो चुलक्ष्ये मार लिये क्या. दूसरे पुलिसकर्मी को भी मुख्य सचिव ने हिला कर जगाया. वह भी नशे में था. उसने अपना नाम राम सनेही सिंह बताया. मुख्य सचिव ने उससे स्टेशन डायरी मंगायी. उसमें सुबह आठ बजे तक की ही इंट्री थी. थाना प्रभारी छुट्टी पर थे. मुख्य सचिव ने पूछा, प्रभार में कौन हैं. इसका कोई ठीक-ठाक जवाब नहीं दे पाया. थाने में अन्य पुलिसकर्मी नहीं थे. सीएस चार हथकड़ी और पुलिस का डंडा उठा कर चल गये.