रांची: राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने मंगलवार को प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा आयोजित पॉलिथीन उन्मूलन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली होटल अशोक से निकल कर बिरसा चौक तक गयी.
इससे पूर्व राज्यपाल ने कहा कि दूसरों को पवित्र करनेवाली गंगा में कंपनियां गंदगी गिरा रही हैं. प्रदूषण से लाखों पशु-पक्षी बीमार हो रहे हैं. गंभीर बीमारियां भी पैदा हो रही हैं. पॉलिथीन हमारे जीवन में जहर घोल रहा है.
इसलिए इसका बहिष्कार जरूरी हो गया है. संचालन सरोज झा ने किया. समारोह में नगर विकास सचिव एके सिंह, पर्यटन सचिव सजल चक्रवर्ती, बिजली बोर्ड अध्यक्ष एसएन वर्मा, पीसीसीएफ एके मल्होत्र, जेसिया अध्यक्ष अरुण खेमका, चेंबर अध्यक्ष रंजीत टिबड़ेवाल भी मौजूद थे.