रांची: राज्य की जनता को शुद्ध पानी मिले, इसके लिए जल संचय करना हर व्यक्ति का कर्तव्य होना चाहिए. जल संचय को प्राथमिकता के रूप में लेना होगा. अगर आज हम जल संचय को गंभीरता से नहीं लेते है, तो आनेवाली पीढ़ी इसका दुष्प्रभाव ङोलेगी. ये बातें मंगलवार को विकास भारती में आयोजित पानी बचाओ अभियान के शुभारंभ पर विकास आयुक्त एके सरकार ने कही. उन्होंने कहा कि पानी बचाने के लिए सबको संकल्प लेना होगा.
विकास भारती के सचिव अशोक भगत ने कहा कि राज्य की जनता को शुद्ध पेयजल मिलना चाहिए. ग्रामीण क्षेत्र के लोग संक्रामक बीमारियों की चपेट में आते हैं, जिसका मुख्य का कारण अशुद्ध जल एवं दूषित वातावरण है. पांच जून से 15 जून तक राज्य के 500 स्थानों पर कार्यशाला, विचार गोष्ठी एवं सभा के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा.
प्रधान मुख्य वन संरक्षक एके मल्होत्र ने बताया कि पानी संचय जरूरी है, क्योंकि जल है, तो जंगल है. मुख्य वन संरक्षक एके मिश्र ने बताया कि पर्यावरण सुरक्षित होगा, तभी विकास होगा. कार्यक्रम में जल संसाधन विकास के प्रधान सचिव संतोष कुमार सत्पथी, उप महापौर संजीव विजयवर्गीय, डॉ केके नाग, रिम्स अधीक्षक एसके चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे.
दिये गये पौधे व मेडिकल किट : राज्य भर से आये प्रतिनिधियों को आम के पौधे, अभियान के स्लोगन का बैनर एवं ब्लीचिंग पाउडर दिये गये. साथ ही उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के लिए कहा गया.