- दो जिलों में एक्शन फॉर सोशल एडवांसमेंट प्रोजेक्ट लांच
- जेएसएलपीएस व आशा के संयुक्त तत्वावधान में किया गया कार्यशाला का आयोजन
रांची : झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी(जेएसएलपीएस) व एक्शन फॉर सोशल एडवांसमेंट(एएसए) के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को पाकुड़ व जामताड़ा के पांच प्रखंडों के लिए एक्शन फॉर सोशल एडवांसमेंट प्रोजेक्ट की लांचिंग हुई. मुख्य अतिथि जेएसएलपीएस के सीइओ पारितोष उपाध्याय ने कहा कि यह प्रोजेक्ट काफी महत्वपूर्ण है.
इसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि से जुड़ी गतिविधियों को विकसित करने में सहायता मिलेगी. उन्होंने कहा कि वैसे तो आशा संस्था द्वारा मनरेगा योजनाओं के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही योजनाओं में सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रोजेक्ट को राज्य के सभी गांवों में शुरू करने का प्रयास किया जायेगा, लेकिन यह योजना तभी सफल होगी जब सभी विभागों से सामंजस्य बनाकर काम करें.
उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिये हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. वहीं, आशा के निदेशक आशीष मंडल ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. कहा कि यह प्रोजेक्ट तीन साल के लिये होगा. उन्होंने कहा कि आशा संस्था जेएसएलपीएस के साथ मिल कर कई योजनाओं पर साथ काम कर रही है. प्रयास यह रहेगा कि आशा और बेहतर काम करे. उन्होंने कहा कि आशा कम्यूनिटी को जोड़ने का काम करती है. ग्रामीणों को लाइवलीहुड एक्टिविटी से कैसे जोड़ें इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि झारखंड में दो जिलों के पांच जिलों में अाशा संस्था काम कर रही है. चुनौतियां हैं इसके बावजूद काम करना है. इस मौके पर उन्होंने स्लाइड शो के जरिये आशा व जेएसएलपीएस के संयुक्त प्रयास के बारे में जानकारी दी. इस मौके पर विष्णु परिदा व डॉ प्रवीण सिंह ने भी विचार प्रकट किये.
कार्यशाला में रामकृष्ण मिशन के प्रतिनिधि दीपक श्रीवास्तव, अभिजीत मल्लिक, मानस, शिवचंद्र, आशा जाममाड़ा के विनय, सत्यदेव, अाशा झारखंड की स्निग्धा, काजल हांसदा व रूमा समेत कई संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.