17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : एचइसी के सप्लाई कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान हुई मौत

रांची : एचइसी के एफएफपी के प्राथमिक चिकित्सा में कार्यरत सप्लाई कर्मी मुरारी प्रसाद की मौत रविवार की रात ड्यूटी के दौरान हो गयी. इसकी जानकारी कर्मियों को सुबह में मिली़ जानकारी के अनुसार मुरारी प्रसाद रात 10 बजे ड्यूटी आये थे. वे डयूटी पर आने के बाद प्राथमिक चिकित्सा केंद्र का दरवाजा बंद कर […]

रांची : एचइसी के एफएफपी के प्राथमिक चिकित्सा में कार्यरत सप्लाई कर्मी मुरारी प्रसाद की मौत रविवार की रात ड्यूटी के दौरान हो गयी. इसकी जानकारी कर्मियों को सुबह में मिली़
जानकारी के अनुसार मुरारी प्रसाद रात 10 बजे ड्यूटी आये थे. वे डयूटी पर आने के बाद प्राथमिक चिकित्सा केंद्र का दरवाजा बंद कर सो गये.
वे ड्यूटी में अकेले थे. सुबह छह बजे से डयूटी में आने वाले कर्मी ने जब चिकित्सा केंद्र का दरवाजा बंद देखा, तो उसे खुलवाने की कोशिश की़ कई बार खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो उन्हाेंने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही एफएफपी के जीएम वहां पहुंचे. इस दौरान श्रमिक संगठन के नेता एवं प्लांट के कामगार भी वहां पहुंचे गये. तत्काल ही पुलिस को इसकी सूचना दी गयी़ काफी देर बाद हटिया थाना की पुलिस वहां पहुंची, तब दरवाजा तोड़ा गया.
दरवाजा तोड़ने के बाद पुलिस ने पाया कि मुरारी प्रसाद लेटे हुए हैं. उनके मुंह से झाग निकल रहा है. यह देख पुलिस एवं अधिकारी तत्काल उन्हें सेक्टर तीन स्थित एचइसी वेलनेंस सेंटर ले गये, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एचइसी के चिकित्सक का कहना है कि उनकी मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है. उसके बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि उनकी मौत कैसे हुई.
मुरारी प्रसाद के भाई केशव कुमार ने बताया कि मुरारी प्रसाद बीटू-447, धुर्वा में रहते थे और एचइसी में 15 वर्षों से कार्यरत थे. वे अपने पीछे पत्नी अलका सिंह व दो बच्चे ऋषभ व श्रेया को छोड़ गये हैं. सभी यूनियन के नेताओं ने आश्रित को नौकरी देने की मांग प्रबंधन से की है.
वहीं प्रबंधन का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही नौकरी देने पर विचार किया जायेगा. घटनास्थल पर विभिन्न श्रमिक संगठनों के लोग भी पहुंचे़ इनमें रामकुमार नायक, एसजे मुखर्जी, दिलीप सिंह, वार्ड पार्षछ वेद प्रकाश सिंह, भवन सिंह, कृष्णमोहन सिंह, मनोज पाठक, वाई त्रिपाठी, अनिल तिवारी, प्रेम प्रकाश शाहदेव आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें