21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : उज्ज्वला का लाभ देने के लिए आज से प्रखंडों में लगेगा विशेष शिविर

रांची : रांची जिले में लाभुकों को उज्ज्वला योजना का लाभ देने के लिए विभिन्न प्रखंडों में चार फरवरी से विशेष शिविर शुरू हो रहा है. यह अभियान 10 फरवरी तक चलेगा. यह शिविर प्रखंडों के अलावा शहरी क्षेत्रों में शिविर लगा कर कनेक्शन दिये जायेंगे. इस अभियान का नाम उज्ज्वला सप्ताह दिया गया है. […]

रांची : रांची जिले में लाभुकों को उज्ज्वला योजना का लाभ देने के लिए विभिन्न प्रखंडों में चार फरवरी से विशेष शिविर शुरू हो रहा है. यह अभियान 10 फरवरी तक चलेगा. यह शिविर प्रखंडों के अलावा शहरी क्षेत्रों में शिविर लगा कर कनेक्शन दिये जायेंगे. इस अभियान का नाम उज्ज्वला सप्ताह दिया गया है.
जो लाभुक इस योजना से अब तक वंचित हैं, उन्हें शिविर के माध्यम से इसका लाभ दिया जायेगा. रांची जिले में करीब 6.10 लाख परिवार हैं, जिसमें 5.65 लाख परिवारों के पास गैस सिलिंडर हैं. 45 हजार परिवार गैस से वंचित हैं. इसमें से दस हजार आवेदन अब तक जिले को मिल चुका है, जिसे संबंधित गैस एजेंसी को भेज दिया गया है.
यहां लगेंगे शिविर : शिविर ओरमांझी, खलारी, बुढ़मू, चान्हो, मांडर, बेड़ो, लापुंग, इटकी, नगड़ी, रातू, कांके, अनगड़ा, नामकुम, बुंडू, राहे, सिल्ली, सोनाहातू व तमाड़ के प्रखंड कार्यालय में शिविर लगाया जायेगा.
इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में हटिया वार्ड पार्षद कार्यालय, जगन्नाथपुर मैदान, आवासीय दंडाधिकारी कार्यालय धुर्वा, एजी मोड़ वार्ड पार्षद कार्यालय, हरमू मैदान, हिंदपीढ़ी वार्ड पार्षद कार्यालय, कोकर मैदान, हातमा वार्ड पार्षद कार्यालय व रूगड़ीगढ़ा में भी शिविर लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें