23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मोदी सरकार का ननस्टॉप जुमला है बजट : वृंदा करात

रांची : माकपा पोलित ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात ने कहा है कि मोदी सरकार द्वारा पेश अंतरिम बजट झूठ पर आधारित है. यह ननस्टॉप जुमला बजट है. बजट में ऐसा कोई प्रावधान नहीं किया गया है, जिससे रोजगार का सृजन हो सकेगा. 45 प्रतिशत बेरोजगारी बढ़ी है. इसे दबाने का प्रयास किया गया है. […]

रांची : माकपा पोलित ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात ने कहा है कि मोदी सरकार द्वारा पेश अंतरिम बजट झूठ पर आधारित है. यह ननस्टॉप जुमला बजट है. बजट में ऐसा कोई प्रावधान नहीं किया गया है, जिससे रोजगार का सृजन हो सकेगा.
45 प्रतिशत बेरोजगारी बढ़ी है. इसे दबाने का प्रयास किया गया है. किसानों को छह हजार रुपये सलाना दिये जायेंगे. इसके लिए 20,000 करोड़ रुपये देने की बात कही गयी, लेकिन बजट में यह कही नहीं लिखा है. बजट किसानों का अपमान करनेवाला है.
वृंदा शनिवार को महात्मा गांधी मार्ग के विश्वकर्मा मंदिर लेन स्थित कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बजट में गायों के लिए 700 करोड़ रुपये रखा है, जबकि 40 करोड़ असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए सिर्फ 500 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
मजदूरों को पेंशन देने की बात भी जुमला है. महिला जेंडर बजट में पैसा कम कर दिया गया है. निर्भया फंड में पैसे की कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी. विधवा पेंशन भी नहीं बढ़ा.
कॉरपोरेट सेक्टर को लाभ दिया गया है. वृंदा करात ने आगामी लोकसभा चुनाव के मुद्दे पर कहा कि पार्टी ने झारखंड में लोकसभा की राजमहल सहित दो सीटें चिह्नित की है. 13 विधानसभा सीटें भी चिह्नित की जा रही हैं.
पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए अलग-अलग राज्यों में क्षेत्रीय दलों के साथ बातचीत कर रही है. हमारा राजनीतिक एजेंडा स्पष्ट है. भाजपा हटाअो के नारे के साथ पार्टी आगे बढ़ेगी. वोट का बंटवारा नहीं हो, इसके लिए पार्टी अपनी रणनीति के तहत प्रयास कर रही है. पार्टी लोकसभा व विधानसभा की सीटें तय करेगी. इस अवसर पर राजेंद्र सिंह मुंडा, गोपीकांत बक्शी, प्रकाश विप्लव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें