Advertisement
रांची : ट्राइबल यूथ फेस्टिवल धुमकुड़िया आज से
रांची : अॉल ट्राइबल यूथ ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में तीन दिवसीय ट्राइबल यूथ फेस्टिवल रेविलेशन धुमकुड़िया का आयोजन एक फरवरी से हो रहा है. हरमू मैदान में तीन फरवरी तक चलनेवाला यह फेस्टिवल झारखंड के प्रतिभावान युवाअों की खोज की एक पहल है. इस फेस्टिवल में विभिन्न वर्ग के विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिता आयोजित की […]
रांची : अॉल ट्राइबल यूथ ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में तीन दिवसीय ट्राइबल यूथ फेस्टिवल रेविलेशन धुमकुड़िया का आयोजन एक फरवरी से हो रहा है.
हरमू मैदान में तीन फरवरी तक चलनेवाला यह फेस्टिवल झारखंड के प्रतिभावान युवाअों की खोज की एक पहल है. इस फेस्टिवल में विभिन्न वर्ग के विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. विस्तृत जानकारी मोबाइल नंबर 8969005612 व 7491048423 पर संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है.
आयोजन समिति के संरक्षक कुलदीप तिर्की, पुरन टोप्पो, एलविन लकड़ा व करमा कमल लिंडा ने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा आठ से 10 व इससे ऊपर के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप टेस्ट लिया जायेगा. प्रथम पुरस्कार के रूप में 21 हजार, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 11 हजार व तृतीय पुरस्कार के रूप में पांच हजार रुपये मिलेंगे. कार्यक्रम में झारखंड की धरोहर पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता, सोलो डांस, ग्रुप डांस, झारखंड फूड प्रतियोगिता, मिस व मिस्टर ट्राइबल झारखंड, सोलो सांग प्रतियोगिता व पेंटिंग्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.
शहर के जानेमाने बैंड्स का रॉक शो, झारखंड व बाहर के कलाकारों द्वारा फोक व सांस्कृतिक गीत का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम में दीपक तिर्की, गरिमा एक्का व गोडसन एक्का, मिस असम एनी सुरीन, शेफ रामचंद्र उरांव आदि ने भाग लेने की सहमति प्रदान की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement