Advertisement
सिकिदिरी : सांसद ने पेड़ों में रक्षा सूत्र बांधा
सिकिदिरी : वन सुरक्षा समिति भुसूर द्वारा आयोजित 16वां वन एवं पर्यावरण मेला सह रक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया. वन रक्षा बंधन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद रामटहल चौधरी ने पेड़ में रक्षा सूत्र बांध कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया. कहा कि जंगल ही हम सबों की जीवनदाता है. […]
सिकिदिरी : वन सुरक्षा समिति भुसूर द्वारा आयोजित 16वां वन एवं पर्यावरण मेला सह रक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया. वन रक्षा बंधन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद रामटहल चौधरी ने पेड़ में रक्षा सूत्र बांध कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया. कहा कि जंगल ही हम सबों की जीवनदाता है. इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व बनता है कि जंगल को कटने व पर्यावरण का दूषित होने से रोकने के लिए जंगल को बचाना महत्वपूर्ण है.
विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्रामीण जिला अध्यक्ष रणधीर कुमार चौधरी, सांसद प्रतिनिधि अनिल कुमार महतो, विधायक प्रतिनिधि नंदलाल राम, शिवचरण महतो, गणेश किशोर महतो आदि शामिल थे.
इधर पर्यावरण मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने फीता काट कर किया. उन्होंने कहा कि भुसूर जंगल को पर्यटक के रूप में विकसित किया जा सकता है.
जंगल की सुंदरता पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. उन्होंने शादी व अन्य कार्यक्रमों में पत्तल का उपयोग करने की सलाह दी. विशिष्ट अतिथि जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष ने कहा कि जंगल का महत्व हमारे जीवन में काफी है.
मौके पर रांची जिप उपाध्यक्ष पार्वती देवी, सरिता देवी, रीना केरकेट्टा, मोसीन खान, संजय महतो, रामधन बेदिया, चमरू बेदिया, नीलमोहन पाहन, रामवृक्ष महतो, शिबू महतो, दिलीप महतो, प्रकाश यादव, बलराम साहू आदि मौजूद थे. मेला में सांस्कृतिक नागपुरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement