Advertisement
रांची : दो अभियंताओं पर विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश
रांची : पेयजल विभाग के दो अभियंताओं पर विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दिया गया है. इनके खिलाफ प्रपत्र क गठित करते हुए कार्यवाही चलाने का आदेश दिया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है. अधिसूचना के अनुसार, चक्रधरपुर के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार मुर्मू और सुरेश प्रसाद के खिलाफ विभागीय […]
रांची : पेयजल विभाग के दो अभियंताओं पर विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दिया गया है. इनके खिलाफ प्रपत्र क गठित करते हुए कार्यवाही चलाने का आदेश दिया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है. अधिसूचना के अनुसार, चक्रधरपुर के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार मुर्मू और सुरेश प्रसाद के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दिया गया है.
दोनों अभियंताओं पर आरोप है कि लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना के निर्माण एवं अनुश्रवण में लापरवाही बरतने के कारण अधिकांश योजनाएं बंद एवं अधूरी हैं. निम्न गुणवत्ता के निर्माण होने के कारण समय से पूर्व ही योजनाएं क्षतिग्रस्त हो गयी हैं.
उपायुक्त चाईबासा द्वारा 22.5.2017 को ही इनके खिलाफ रिपोर्ट दी गयी थी. दोनों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया था. इसके बाद विभाग की ओर से विभागीय कार्यवाही संचालित करने के लिए कार्मिक विभाग के कामेश्वर प्रसाद को संचालन पदाधिकारी एवं पेयजल के अवर सचिव राकेश चंद्र को प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. आरोपित अभियंताओं को 15 दिनों में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement