रांची: महिला नीति के मुद्दे पर मंगलवार को समाज कल्याण की ओर से बैठक बुलायी गयी. बैठक मुख्य सचिव कार्यालय स्थित सभागार में हुई. इसमें राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी के साथ मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती व अन्य अफसर मौजूद थे.
बैठक में गृह विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य, पेयजल एवं स्वच्छता, ग्रामीण विकास विभाग, श्रम विभाग, पशुपालन आदि के अफसरों ने महिला नीति के संबंध में अपने सुझाव दिये.
अफसरों ने कहा कि महिला नीति जल्द बने, इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं. महिला नीति बनने से होनेवाले लाभ पर भी प्रकाश डाला गया. मौके पर महुआ माजी ने कहा कि जितनी जल्द महिला नीति बने, उतना अच्छा होगा. इससे हम महिलाओं के संबंध में कई कार्य कर सकेंगे.