18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सिविल सोसाइटी व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि ने किया संवाद

रांची : जनपक्ष द्वारा जन घोषणा पत्र पर रविवार को एसडीसी सभागार, पुरुलिया रोड में आम जन और जनप्रतिनिधियों के बीच परिचर्चा हुई़ यह जन घोषणापत्र आम लोगों, सिविल और सोसाइटी के संगठनों व कार्यकर्ताओं ने आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर तैयार किया है, ताकि इसे विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा उनके घोषणा पत्र में शामिल […]

रांची : जनपक्ष द्वारा जन घोषणा पत्र पर रविवार को एसडीसी सभागार, पुरुलिया रोड में आम जन और जनप्रतिनिधियों के बीच परिचर्चा हुई़ यह जन घोषणापत्र आम लोगों, सिविल और सोसाइटी के संगठनों व कार्यकर्ताओं ने आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर तैयार किया है, ताकि इसे विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा उनके घोषणा पत्र में शामिल कराया जा सके़ इस परिचर्चा में कांग्रेस, जेवीएम, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भाकपा माले, आजसू के प्रतिनिधि सहित कई पार्टी के प्रतिनिधि शामिल हुए़ ज्यादातर पार्टियों ने इस जन घोषणापत्र का स्वागत किया और इसे अपनी पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल कराने का आश्वासन दिया़
कानून हैं, पर इन्हें लागू करानेवाले सही नहीं : इस परिचर्चा में सामाजिक कार्यकर्ता दयामनी बारला ने कहा कि कानून हैं, पर उन्हें लागू करानेवाले लोग सही नहीं हैं. हम कानून बनाने वालों पर दबाव तक नहीं बना सके़ यह नहीं कह सके कि सरकार द्वारा बिरसा मुंडा व अन्य शहीदों की प्रतिमाएं बनवाने की घोषणा आदिवासियों को बरगलाने के लिए है़ सरकार से यह नहीं पूछ पाये, हमें एकजुट रहने की जरूरत है़
राजनीतिक पार्टियों ने मुद्दों पर जतायी सहमति : इसमें मुख्य वक्ता गुजरात के राज्यसभा सांसद मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि कांग्रस पार्टी जन भावनाओं का सम्मान करती है और इस घोषणा पत्र के बिंदुओं पर पूरी तरह सहमत है़
पार्टी का प्रयास होगा कि आगामी लोकसभा चुनाव में इसके सभी मुद्दों को सम्मिलित किया जाये़ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महेंद्र पाठक ने कहा कि मॉब लिंचिंग, खाद्य सुरक्षा, गैर मजरुआ जमीन की लूट, किसानों की आत्महत्या आदि मुद्दों को पार्टी विशेष रूप से अपने घोषणा पत्र में रखेगी़ भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के गोपीकांत बख्शी ने कहा कि झारखंड विशेष प्रदेश है और घोषणापत्र में उल्लेखित स्वायत्तता को पार्टी अपने घोषणा पत्र में प्रमुखता से रखने का प्रयास करेगी़ जेवीएम के योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में हमेशा जन पक्षीय मुद्दों पर लड़ती आयी है़ हम इस जन घोषणा पत्र का समर्थन करते हैं. आजसू पार्टी के हसन अंसारी ने कहा कि सत्ता पक्ष में रहने के बावजूद इसने सरकार की जन विरोधी नीतियों का हमेशा विरोध किया है़
आजसू पार्टी के एजेंडा में लगभग ये सभी मुद्दे शामिल हैं. कार्यक्रम को बलराम, कुमार चंद्र मार्डी, घनश्याम सौरभ कुमार ने भी संबोधित किया़ संचालन शरद कुमारी और रामदेव विश्वबंधु ने किया़ इसमें बशीर अहमद, वाल्टर कंडुलना, दीपक बाड़ा, श्रावणी, शशि बारला, राकेश रोशन किड़ो, आकाश रंजन, सोनिया तिग्गा, लीवंस मुंडू व अन्य उपस्थित थे़
क्या है जन घोषणा पत्र में : इस जन घोषणा पत्र में असंगठित मजदूरों, घरेलू कामगार, खेतिहर मजदूर, प्रवासी मजदूर, महिलाओं व बच्चों के मुद्दे, युवा, वृद्ध, दलित समुदाय, अल्पसंख्यक, संस्कृति, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि से जुड़े विषय शामिल किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें