Advertisement
रांची : शहीदों के गांव से लायी गयी पवित्र मिट्टी बिरसा मुंडा कक्ष में रखी गयी
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड वीरों की पवित्र भूमि रही है. अंग्रेजों से लोहा लेने में झारखंड के वीर शहीदों भगवान बिरसा मुंडा, चांद-भैरव, सिदो-कान्हू समेत अन्य का अहम योगदान रहा है. उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. इनके बदौलत ही देश को आजादी मिली है. उक्त बातें सीएम ने […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड वीरों की पवित्र भूमि रही है. अंग्रेजों से लोहा लेने में झारखंड के वीर शहीदों भगवान बिरसा मुंडा, चांद-भैरव, सिदो-कान्हू समेत अन्य का अहम योगदान रहा है. उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. इनके बदौलत ही देश को आजादी मिली है.
उक्त बातें सीएम ने बुधवार को मोरहाबादी मैदान में झारखंड के शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में आयोजित पावन मिट्टी संग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कही. समारोह के बाद राज्यभर के सरना और शहीद स्थलों से लायी गयी पवित्र मिट्टी को पुराना बिरसा मुंडा जेल के उस कमरे में रखा गया, जहां बिरसा मुंडा ने कुर्बानी दी थी.
यहां पर पवित्र मिट्टी की विधिवत पूजा अर्चना की गयी. मुख्यमंत्री ने कक्ष के अंदर स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
भगवान बिरसा के अलावा 1857 के शहीदों की भी प्रतिमा लगेगी
इससे पहले, मोरहाबादी में सीएम ने लोगों से कहा कि अपनी संस्कृति को संरक्षित करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीदों के परिजनों की सुध ली है और उन्हें सम्मान दिया है.
इसी के तहत रांची में 25 करोड़ की लागत से भगवान बिरसा मुंडा स्मृति संग्रहालय का निर्माण किया जा रहा है.मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा स्मृति संग्रहालय में भगवान बिरसा मुंडा के अलावा झारखंड के 1857 के वीर शहीदों की भी प्रतिमा लगायी जायेगी.
प्रमुख लोग जो थे मौजूद
मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत, ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, मंत्री सीपी सिंह, मंत्री लुईस मरांडी, सांसद रामटहल चौधरी, समीर उरांव, लक्ष्मण गिलुवा, विधायक राम कुमार पाहन, मेनका सरदार, विमला प्रधान, गंगोत्री कुजूर, शिवशंकर उरांव, नवीन जायसवाल, डॉ जीतू चरण राम, राधाकृष्ण किशोर, भाजपा नेता जेबी तुबिद, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, , मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, गृह सचिव एसकेजी रहाटे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील बर्णवाल, कल्याण सचिव हिमानी पांडेय, भगवान बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा, फूलचंद तिर्की व अन्य मौजूद थे.
शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में पावन मिट्टी संग्रहण समारोह
आदिवासी की जमीन कोई नहीं छीन सकता : रघुवर दास
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आदिवासी की जमीन कोई नहीं छीन सकता. मुख्यमंत्री ने कहा कि संताल परगना में जन चौपाल के दौरान उन्होंने लोगों से पूछा था कि क्या सरकार ने आपकी जमीन छीन ली है, तो एक महिला ने कहा कि नहीं छीनी. वहीं, उस महिला का कहना था कि एक पार्टी के लोगों ने उससे ऐसा कहा था. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने कार्यक्रम में स्पष्ट कहा था कि आप भरोसा रखें, वर्तमान सरकार के रहते कोई आदिवासी की जमीन नहीं छीन सकता.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासियों का सर्वांगीण विकास ही हमारा उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि इसके तहत ही आदिवासी विकास समिति का गठन किया गया है. पांच लाख रुपये आदिवासी बहुल गांवों के विकास के लिए दिये जायेंगे.
उन्होंने कहा कि 1200 आदिवासी बहुल गांवों में पेयजलापूर्ति की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement